बीडीओ नीरू मलिक ने ब्लॉक मुजफ्फराबाद का अतिरिक्त प्रभार संभाला
ब्लॉक के ग्राम विकास, ग्राम पंचायत अधिकारीयों के साथ की विकास कार्यो की समीक्षा
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
छुटमलपुर- ब्लाक मुजफ्फराबाद में नवनियुक्त खंड विकास अधिकारी नीरू मलिक ने अतिरिक्त कार्यभार संभाला। ब्लॉक के निवर्तमान बीडीओ अब्दुल वहाब के फरवरी में सेवानिवृत्त होने के कारण जिलाधिकारी के आदेशानुसार बीडीओ पुंवारका नीरू मलिक को ब्लॉक मुजफ्फराबाद का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया।
बीडीओ नीरू मलिक ने बताया कि ब्लॉक के विकास कार्य को जमीनी स्तर पर कराना सरकार की ओर से संचालित योजनाओं को सफलतापूर्वक कार्यान्वयन कराना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी। इस दौरान एडीओ पंचायत प्रमोद कुमार,एडीओ समाज कल्याण त्रिलोचन सिंह, प्रवीन कुमार शर्मा, प्रवीन कुमार, अंकुर कपील, राजीव सैनी जिला संयोजक ग्राम पंचायत अधिकारी संघ, कमल राणा अध्यक्ष ब्लॉक मुजफ्फराबाद,दानिश सिद्दीकी जिलामंत्री उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी एसोसिएशन,वैभव निर्वाल,अनुराग पटेल, राजीव कुमार,प्रदीप काम्बोज,पुष्पेंद्र रोहिला, संजय काम्बोज,अनिल प्रजापति, अनुज विश्नोई, अर्जुन सिंह, कपील तोमर, अजय कुमार,आदि समस्त स्टाफ ने नवागत बीडीओ के पद ग्रहण करने पर उन्हें बुके देकर स्वागत किया। पद ग्रहण करने के बाद उन्होंने कार्यालय में ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारीयों, तकनिकी साहयक समेत समस्त पटल के लिपिकों के साथ बैठक कर उनका परिचय प्राप्त किया। बैठक के दौरान नवागत बीडीओ ने विकास कार्यो मनरेगा प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना शौचालयों व गोशाला सम्बंधित कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। बीडीओ नीरू मलिक ने शासन की मंशा अनुरूप ग्रामीण वासियों की शिकायतों का मौके पर ही संबंधित अधिकारियों द्वारा निस्तारण कराए जाने व आम जनमानस द्वारा पारदर्शी व गुणवत्तापूर्ण शिकायत का निस्तारण किये जाने के समस्त सचिवों को निर्देश दिए। इस दौरान रजनीश कुमार, राजकुमार, संजय सैनी,कन्हय्या पुंडीर,ईश्वर सिंह, अन्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ