Ticker

6/recent/ticker-posts

जमीयत और लोजपा की ओर से हुआ रोजा इफ्तार कार्यक्रम

 जमीयत और लोजपा की ओर से हुआ रोजा इफ्तार कार्यक्रम

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-नगर में जमीयत उलमा-ए-हिंद और देहात में लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों लोगों ने शिरकत की।

जमीयत उलमा-ए-हिंद के महासचिव जहीन अहमद की ओर से दारुल उलूम क्षेत्र के मशाल कॉम्पलेक्स में रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें शहर के गणमान्य लोगों ने शिरकत की। जहीन अहमद ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से आपसी सौहार्द को बढ़ावा मिलता है। इस मौके पर मौलाना महमूद, फैजी सिद्दीकी, नजर फाउंडेशन के अध्यक्ष नजम उस्मानी, सैयद वजाहत शाह, समीर चौधरी, फहीम सिद्दीकी, सलीम कुरैशी आदि मौजूद रहे। वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से राष्ट्रीय महासचिव राघवदास अग्रवाल के नेतृत्व में गोपाली गांव में रोजा इफ्तार कार्यक्रम हुआ। इसमें फैजल खान, मुस्तफा, अल्ताफ, महबूब, चौधरी सुरेंद्र, कपिल जैन, मुकेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

किंग ऑफ टेबल आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाई पंजे की ताकत, विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित