Ticker

6/recent/ticker-posts

साइकिल यात्रा को लेकर मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. विमला वाई की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

साइकिल यात्रा को लेकर मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. विमला वाई की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-सहारनपुर मे आयोजित होने वाली साइकिल यात्रा को लेकर बैठक का आयोजन कर विचार विमर्श किया गया। साइकिल यात्रा मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से शुरू होगी।

मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर में 20 मार्च से शासन के निर्देशानुसार साइकिल यात्रा के आयोजन हेतु आज मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. विमला वाई की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के ऊपर विचार हुआ। यह साइकिल यात्रा मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से शुरू होकर विभिन्न पुरातन धरोहर स्थलों का अवलोकन करते हुए सिद्ध पीठ मां शाकुम्भरी देवी पर समाप्त होगी। बैठक में मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. विमला वाई ने कहा की हमारे देश के हर विद्यार्थी को अपनी सांस्कृतिक धरोहर के बारे में पता होना चाहिए तथा हमारे देश के हर विद्यार्थी को स्वस्थ रहना चाहिए। बैठक का सफल संचालन डॉक्टर संदीप गुप्ता के द्वारा किया गया।  बैठक में डॉ रीता बोरा, राजीव उपाध्याय, सुनील कुमार, क्रीड़ा भारती के अनुज कुमार, डॉ कोमल त्यागी, राहुल चौहान, रोहित पुंडीर, अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिस्ट चांदनी, विवेक पुंडीर, अमित आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हैंडबॉल खेल के मंडल स्तरीय चयन ट्रायल में खिलाड़ियो ने दिखाया दमखम