Ticker

6/recent/ticker-posts

खुदा की इबादत और गरीबों की मदद करने का है रमजान माह-डॉक्टर काशिफ

 पवित्र रमजान माह में जरूरतमंदों को किया फूड  पैक का वितरण

खुदा की इबादत और गरीबों की मदद करने का है रमजान माह-डॉक्टर काशिफ

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-इकरा मुस्लिम एजुकेशनल समिति के सचिव डॉक्टर काशिफ राज  ने कहा कि पवित्र  रमजान माह खुदा की इबादत का महीना है जिसमें हमें  सभी को एक-दूसरे की मदद करने चाहिए और जरूरतमंदों का ख्याल रखने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर ग्रामीणों को फूड पैक भी वितरित किए गए।
ब्लॉक सढौली कदीम में इकरा मुस्लिम एजूकेशनल सोसायटी अध्यक्ष डॉक्टर काशिफ के नेतृत्व में ग्रामीणों को  रमज़ान में फूड पैक वितरण का आयोजन  किया गया। सोसायटी ने स्थानीय समुदाय के जरूरतमंद परिवारों के लिए रमजान में सहयोग के रूप में विशेष फूड पैक  का वितरण किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य उन परिवारों की मदद करना , जो इस पवित्र महीने में रोज़ा रखने के बावजूद खाद्य सामग्री की कमी का सामना न करना पड़ा ।इस अवसर पर सोसायटी के सचिव  डॉ काशिफ़ नाज़ ने कहा, "रमज़ान का महीना हमें एकजुट होने और एक-दूसरे की मदद करने का अवसर देता है। हम सभी को मिलकर समाज के कमजोर वर्गों का ख्याल रखना चाहिए। इस पहल ने न केवल जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुंचाई, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे की भावना को भी बढ़ावा दिया। इकरा मुस्लिम एजूकेशनल सोसायटी सदैव ही सभी को मिलकर समाज के उत्थान के लिए काम करती। उन्होने कहा कि रमज़ान का महीना हमें एक-दूसरे के प्रति दया और सहानुभूति का पाठ पढ़ाता है।इस अवसर पर मोहम्मद कलीम, निर्मल सिंह, शुमायला ग़ज़ल, सदफ परवीन, दानिश मुशर्रफ़,मोहम्मद अनस, मोहम्मद फुरकान, डॉ याहिया इत्यादि उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जमीयत और लोजपा की ओर से हुआ रोजा इफ्तार कार्यक्रम