जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर- जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने खेल का परचम लहराया।
खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के निर्देशानुसार क्षेत्रीय खेल कार्यालय, सहारनपुर द्वारा पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय एथलेटिक्स (बालक/बालिका) जूनियर वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. अतुल सिन्हा क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी मण्डल के दिशा निर्देशन में किया गया। प्रतियोगिता में सहारनपुर जिले के 166 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अनिल त्यागी (स्टेशन अधीक्षक सहारनपुर), संजीव कुमार (एस0एच0ओ0, जी0आर0पी0 सहारनपुर) एवं राजेन्द्र सिंह कोहली पार्षद द्वारा खिलाडियों को हरी झण्डी दिखाकर किया गया। जिला स्तरीय एथलेटिक्स जूनियर वर्ग प्रतियोगिता में 100 मी0 बालक वर्ग- बासित (प्रथम), अरनव शर्मा (द्वितीय), अभिषेक (तृतीय)। 100 मी0 बालिका वर्ग- मायरा भारद्वाज (प्रथम), अंशु (द्वितीय), वन्दना देव (तृतीय)। 200 मी0 बालक वर्ग-बासित (प्रथम), मिलन (द्वितीय), वितान्शु कुमार (तृतीय)। 200 मी0 बालिका वर्ग- दिव्यांशी (प्रथम) परी पंवार (द्वितीय), मायरा भारद्वाज (तृतीय)। 400 मी0 बालक वर्ग-अरनव शर्मा प्रथम, शुभम द्वितीय, अभिषेक तृतीय। 400 मी0 बालिका वर्ग-दिव्यांशी प्रथम, नेहल जुनेजा द्वितीय, नंदनी मालियान तृतीय। 800 मी0 बालक वर्ग-अंशुल कुमार प्रथम, शुभम द्वितीय, जै़द तृतीय। 800 मी0 बालिका वर्ग-निर्धन देवी प्रथम, नेहल जुनेजा द्वितीय, महक सैनी तृतीय। 1500 मी0 बालक वर्ग-विशाल प्रथम, अश्वनी कुमार द्वितीय, आयुष कुमार तृतीय। 1500 मी0 बालिका वर्ग-निर्धन देवी प्रथम, परीक्षा द्वितीय, अमृता तृतीय। 3000 मी0 बालक वर्ग-आयुष कुमार, अश्वनी कुमार द्वितीय, वंश तृतीय। 3000 मी0 बालिका वर्ग-श्रीआ रानी प्रथम, अक्षिता देवी द्वितीय, तनु तृतीय। हाई जम्प बालक वर्ग-आर्यन प्रथम, उज्जवल द्वितीय, गौरव तृतीय। हाई जम्प बालिका वर्ग-इरम शाह प्रथम, खुशी द्वितीय, अक्षिता देवी तृतीय। लोंग जम्प बालक वर्ग-आर्यन चौधरी प्रथम, आकाश द्वितीय, अभिनव सिंह तृतीय। लोंग जम्प बालिका वर्ग-खुशी देवी, सोनी पटेल द्वितीय, संजना तृतीय। शॉटपुट बालक वर्ग-सौम्य प्रताप अर्जुन प्रथम, आदित्य द्वितीय, वंश गुप्ता तृतीय। शॉटपुट बालिका वर्ग-वंशिका पंवार प्रथम, सेहजल द्वितीय, अंशिका तृतीय। डिस्कस थ्रो बालक वर्ग-विशेष कुमार प्रथम, सौम्य प्रताप अर्जुन द्वितीय, आकाश तृतीय। डिस्कस थ्रो बालिका वर्ग-वंशिका प्रथम, वैष्णवी द्वितीय, सेहजल तृतीय। जेबलिन थ्रो बालक वर्ग-अतुल कुमार प्रथम, आदित्य कुमार द्वितीय, हैप्पी सिंह तृतीय। जेबलिन थ्रो बालिका वर्ग-कनक देवी प्रथम, रूपा देवी द्वितीय, प्रीति यादव तृतीय। 05कि0वॉक रेस बालक वर्ग-अंकुर कुमार कश्यप प्रथम, अंकुश गौतम द्वितीय,वेदांश तृतीय। 05कि0वॉक रेस बालिका वर्ग-श्री रानी प्रथम, जानवी द्वितीय, वैष्णवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. अशोक कुमार गुप्ता (सचिव जिला एथलेटिक्स संघ सहारनपुर) एवं अशोक सक्सेना द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को बधाई देकर सम्म्मानित किया एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल के प्रति मेहनत और लगन से अभ्यास करते रहने की प्रेरणा देकर प्रतियोगिता का समापन किया गया। प्रतियोंगिता में यशपाल सिंह पुण्डीर, ईश्वर पाल सिंह मुखिया, भूपेन्द्र, रविकान्त धीमान, राकेश कुमार, पोपिन कुमार, दीपक (भगत) कल्पना, राखी, लाल धर्मेन्द्र प्रताप (एथलेटिक्स प्रशिक्षक) ने प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका निभायी। इस अवसर पर शिव नन्दन, बृजेश कुमार, आशीष सिंह, दीपक दिनकर, संजय, दीपक, सुप्रिया रानी, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, पायल, खुशी, राजेन्द्र, मनोज प्रजापति इत्यादि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ