Ticker

6/recent/ticker-posts

बहुजन संकल्प यात्रा का कस्बे में पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

बहुजन संकल्प यात्रा का कस्बे में पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

समान शिक्षा, चिकित्सा व रोजगार लागू करना ही आसपा का उद्देश्य. डॉ० अनुज जगरौली

रिपोर्ट एसडी गौतम 

नागल-भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के तत्वाधान में निकाली जा रही बहुजन संकल्प यात्रा का कस्बा नागल में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। 

यात्रा संयोजक राजन गौतम ने कहा कि समता मूलक समाज को स्थापित करने के लिए आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) व भीम आर्मी लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि यात्रा का उद्देश्य समान शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार दिलाकर शिक्षण संस्थानो को बेहतर बनाना है और गैरबराबरी व्यवस्था को खत्म कर भारतीय संविधान की रक्षा करते हुए बहुजन समाज को हुक्मरान बनाना है। जिला प्रभारी डॉ. अनुज कुमार जगरौली ने कहा कि भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों की सच्ची हितैषी है उन्होंने सभी से न्याय पालिका में हिस्सेदारी लेने के लिए पार्टी व संगठन को मजबूत करने की बात कही। वरिष्ट नेता भीम आर्मी बुल्ला शाह ने विचार रखते हुए कहा कि अनेकों जातियों में बंटे हुए समाज को इकट्ठा कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए भीम आर्मी सुप्रीमों व आसपा प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के हाथों को मजबूत करने की बात कही। जगरौली से आई यात्रा क्षेत्र के गांवों का भ्रमण करते हुए आगे निकल गई। इस दौरान मंडल प्रवक्ता एड. अजय कुमार, मंडल उपाध्यक्ष भाईचारा कमेटी राहुल राज गौतम, जिला सचिव सोनू गौतम,  राशिद मलिक, हाजी महताब, रोहित नगली, जोगिंद्र तांशीपुर, ओमवीर सिंह, सुनील कुमार, धर्मेश मौर्य, अंशु चंद्रा, अशोक मनानी, अविनाश घाटेड़ा, अजीत बाबरा, मोहन सिंह, अशोक कुमार, इरफान पहलवान, पिंटू, अरुण कुमार, आकाश खत्री, धर्मेश व आशु रेसलर समेत आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के लिए जमीअत उलमा-ए-हिंद और एम.एच.ए. मदनी चैरिटेबल ट्रस्ट देवबंद ने एक करोड़ साठ लाख रुपये छात्रवृत्ति वितरित की