Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्य विकास अधिकारी ने पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय द्वारा आयोजित कृषि प्रसार कार्यक्रम का किया उद्घाटन

मुख्य विकास अधिकारी ने पंजाब नेशनल बैंक के मंडल  कार्यालय द्वारा आयोजित कृषि प्रसार कार्यक्रम का किया उद्घाटन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन ने कार्यक्रम का किया उद्घाटन।पंजाब नैशनल बैंक, मण्डल कार्यालय, सहारनपुर द्वारा जनपद में 01 मार्च 2025 को स्वयं सहायता समूह केंद्रित कृषि प्रसार कार्यक्रम 2025 का आयोजन रॉयल ग्रीन्स रीज़ॉर्ट, दिल्ली रोड, सहारनपुर में किया गया।

पीएनबी के सहायक महाप्रबंधक श्री नीलेश डोशी ने सूचित किया कि इस कार्यक्रम का मुख्य केंद्र बिंदु स्वयं सहायता समूह क्रेडिट लिंकेज, एआईएफ़ (AIF) व पीएमएफ़एमई (PMFME) केंद्रित ऋण योजनाएं थीं। इस कार्यक्रम में 258 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 5 करोड़ 70 लाख का ऋण चेक वितरित किया गया।इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्मानित किया गया एवं उक्त विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। इस अवसर पर पंजाब नैशनल बैंक के प्रधान कार्यालय से विशेष अतिथि उप महाप्रबंधक श्री मृत्युंजय कुमार, उपायुक्त स्वत: रोजगार इंदरपाल सिंह व उनके विभाग के सभी कर्मचारी, जिला उद्यान अधिकारी श्री रामपाल सिंह, डीडीएम नाबार्ड श्री शाद बीन अफ़रोज़, एलडीएम सहारनपुर श्री प्रवीण जमुआर के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ग्लोकल यूनिवर्सिटी के प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. सतीश कुमार प्रोफेसर एम.एल. श्रॉफ मेमोरियल फार्मा रत्न पुरस्कार से हुऐ सम्मानित