महानगर की समस्याओं को लेक रसहारनपुर व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल डीएम मनीष बंसल से मिला
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहासपुर-सहारनपुर व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम नारंग के नेतृत्व में शहर की समस्याओं को लेकर सहारनपुर के लोकप्रिय डी एम मनीष बंसल जी से कलेक्ट्रेट स्थित उनके ऑफिस पर मिला और अपनी मांगों से संबंधित एक पत्र भी दिया
इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के राधेश्याम नारंग ने सहारनपुर के डी एम श्री मनीष बंसल जी से मिलकर यह मांग उठाई कि आने वाले ईद के त्यौहार व अप्रैल वह मैं के माह में शादियों का सीजन अत्यधिक है शादियों के लग्न होने के कारण मंगलवार को जो व्यापारी अपनी दुकान खोलना चाहता है उसे खोलने देने की अनुमति प्रदान की जाए जिससे हमारा मध्य वर्गी व्यापारी काफी लंबे समय से मंदी की वजह से अपने कारोबार नहीं चला पा रहा था उनको मंगलवार दुकान खोलने की अनुमति प्रदान की जाए जिससे वह अपनी आर्थिक स्थिति को चला सके इस अवसर पर व्यापार सहारनपुर व्यापार मंडल के महानगर के मुख्य सरक्षक अनिल तुली जी कलेक्ट चौक के प्रधान संजय तिवारी ने सूक्त रूप से कहा किने जिस प्रकार सहारनपुर के बाजारों में हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है इससे सहारनपुर का व्यापार प्रभावित हो रहा है व्यापार बंद की चौखट पर खड़ा है कभी सहारनपुर का व्यापार जगत में नाम होता था लेकिन सहारनपुर के बाजारों में व्यवस्था ई रिक्शा व फोर व्हीलर की वजह से हर समय कोई सा भी बाजार ले लो सब जगह जाम की स्थिति है पूरा शहर जाम से पटा है कोई उचित व्यवस्था नहीं है जिस कारण सहारनपुर का व्यापारी सहारनपुर में आने से बचने लगा है मोहदय आपसे निवेदन है कि इस जाम की व्यवस्था से सहारनपुर के आम जनमानस व्यापारी समाज को मुक्ति दिलाए जिससे सहारनपुर का व्यापार फिर वही पुराने हिसाब से चले क्योंकि यदि यही स्थिति रही तो सहारनपुर का व्यापार सभी समीपवर्ती राज्यों में हिमाचल, हरियाण, उत्तराखंड, में शिफ्ट होता जा रहा है इसे रोकने के लिए इस समस्या का समाधान अत्यंत जरूरी हैइस अवसर पर सहारनपुर व्यापार मंडल की वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष सचदेवा व पंसारी बाजार के प्रधान सुभाष धमीजा जी ने सूक्त रूप से कहा कि काफी लंबे समय से व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस देने में प्रशासन आना कानी कर रहा है जिस व्यापारी को जरूरत है उसे व्यापारी को शस्त्र शस्त्र लाइसेंस देने की कृपा शीघ्र करें इस अवसर पर श्री कृष्ण गुप्ता, हरि कालड़ा, सुभाष सचदेवा, बंटी सिडाना, सुशील शर्मा गगन शर्मा,हनी लंबा अमित महेश्वरी, सुभाष धमीजा, सुभाष सचदेवा, राजीव फुटेला, ओमप्रकाश कंसल, अनिल रसवंत, विनय जिंदल ,अविनाश जैन, दीपक जैन, खेती लाल अरोड़ा, दिनेश आहूजा ,मुकेश सेठी , गुलशन सोनी, मनु शर्मा, निखिल मित्तल अंकित गोयल पवन बंसल, कपिल बजाज ,विनोद अनेजा आदि लोगों उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ