Ticker

6/recent/ticker-posts

वार्षिक परिणाम देख छात्रों के खिल उठे चेहरे

 वार्षिक परिणाम देख छात्रों के खिल उठे चेहरे

रिपोर्ट - भरत अग्रवाल

नानौता-नगर के प्रसिद्ध ब्राईट होम पब्लिक स्कूल  में आज बड़े ही हर्षोल्लास से सभी कक्षाओं का वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी किया गया। जिसमें पुरस्कार का वितरण प्रधानाचार्य मौ0 अहमद खान एवं सुश्री मुमताज के द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य मौ0 अहमद खान ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं उनके द्वारा किए गए नियमित कठिन परिश्रम की सराहना की। उन्होने सभी अभिभावकों व शिक्षक/शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। छात्रों के साथ उनके अभिभावकों व शिक्षकों के द्वारा की गई मेहनत को सराहा गया। छात्रों को अपनी मेहनत का आकलन कर और अधिक मेहनत करने की नसीहत दी तथा उन्हें नियमित पढ़ाई करने की सलाह दी गई। 

कक्षा नर्सरी से केशवी बंसल, रियांश, दिशा, अनवी, गर्वित, वाणी, विभा, जियान्सी, कियांश, रिया, दरर्सिल, अक्षरा सभी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चान्सी, राज गौतम ने द्वितीय तथा अबिश अली, पारित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कक्षा एल0के0जी0 में अनिका, दक्षिका, मखदमू राजा, शिवी, रमिजा, हदिया, जूरेरा ने प्रथम स्थान प्राप् किया। राधिका, युसुफ खान ने द्वितीय तथा सिदरा खान, परिधी वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कक्षा यू0के0जी0 मे विहान, अरहम, रिफा, सना, कशफ, आव्या, ईरफा, फरदीन, निवांग, उमर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।कक्षा 1 में जन्नत, गौरिश ने, कक्षा-2 में दक्ष, पूर्वी ने, कक्षा-3 में आकृति, सिद्ध जैन ने, कक्षा-4 में डेनियल मेहदी, शिवांशी ने, कक्षा-5 में अनुष्का, मिश्री अग्रवाल ने, कक्षा-6 में अरनव, तेजस्वी राना ने, कक्षा-7 में लक्षिका, देवव्रत राना ने, कक्षा 8 में तेजस्वी, विराट चैहान ने, कक्षा-9 में उत्कर्ष व विपुल ने, कक्षा 11 कार्मस में सालेहा खान, कक्षा-11 विज्ञान में अकशत, मौ0 सादान ने अपनी-अपनी कक्षाओं को टाॅप किया।अपना परीक्षा परिणाम देखकर सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठें और भविष्य में और अधिक मेहनत करने का मन बनाया।कार्यक्रम में समस्त अभिभावक एवं शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहें। सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं को शुभ आशीर्वाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) नार्दन रेलवे दिनेश चंद देशवाल ने देवबंद-रुडक़ी रेलमार्ग का किया निरीक्षण