छह वर्षीय मासूम बेटी अशबा ने पहली बार रोज़ा रख की ख़ुशहाली की दुआएँ
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-छह वर्षीय मासूम बच्ची ने रोज़ा रख कर आपसी मोहब्बत और देश में ख़ुशहाली की दुआएँ माँगी।
मौहल्ला सराय निवासी शाहनवाज़ मलिक की छह वर्षीय मासूम बेटी अशबा ने पहली बार रोज़ा रख कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।हालाँकि सहरी से अफ्तार तक के लंबे समय में भूख और प्यास के कारण अशबा थोड़ा निढाल हो गई लेकिन हौसला नहीं छोड़ा और रोज़ा पूरा किया।अशबा के पिता शाहनवाज मलिक ने कहा कि अशबा कई बार रोज़ा रखने को कह चुकी थी लेकिन हमने कम उम्र की वजह से मना कर दिया।आज उसकी ज़िद के आगे कोई नहीं बोला।अल्लाह का करम है कि अशबा ने रोज़ा पूरा किया है।अशबा के रोज़ा रखने पर मरगूब अहमद, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अज़ीम मलिक, डॉ नदीम मलिक,अहसान मलिक, निसार अहमद,क़य्यूम,अरशद शाह,फ़ैज़ान,मनव्वर शाह,इरशाद,हाफ़िज़ तहसीन,इरफ़ान शाह,जुल्फान,अब्दुल समद मलिक, फ़रमान मलिक आदि ने मुबारकबाद दी है।
0 टिप्पणियाँ