होली व फाग के त्यौहार को देखते हुए जुमे की नमाज करीब एक घंटा देर से होगी-मौलाना मुनव्वर हुसैन
रिपोर्ट नदीम निज़ामी
नकुड़-आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए नगर की बड़ी मस्जिद के पेश इमाम ने आगामी शुक्रवार को पढ़ी जाने वाली जुमे की नमाज करीब एक घंटा देर से किए जाने का ऐलान किया है।
नगर की जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मुनव्वर हुसैन ने आगामी शुक्रवार को होली व फाग के त्यौहार को देखते हुए नगर की अराकीन कमेटी के मशवरे से रमज़ान उल मुबारक के दूसरे जुमे की नमाज का समय पढ़ते हुए 2:15 बजे का ऐलान कर दिया है। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष शाहनवाज खान ने कहा कि इस कस्बे की चली आ रही आपसी भाईचारे की मिसाल को किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। यहां सर्व धर्म के लोग एक दूसरे का सम्मान करते हैं। जो इस कस्बे की खूबसूरती को बढ़ाता है। इस मौके पर सामान से भी डा0 मुहम्मद अनवर सिद्दीक़ी, कलीम अहमद खान, चांद मुहम्मद, महफूज़ निज़ामी उर्फ भूरा, रईस अहमद, क़ाज़ी इस्तक़ार अहमद, इकराम क़ुरैशी, नदीम निज़ामी आदि मौजूद रह
0 टिप्पणियाँ