Ticker

6/recent/ticker-posts

जल शक्ति राज्यमंत्री ने किया सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन

जल शक्ति राज्यमंत्री ने किया सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-माननीय राज्यमंत्री, जल शक्ति विभाग उत्तर प्रदेश श्री दिनेश खटीक  द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सरकार के सेवा, सुरक्षा, सुशासन के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कम्पनी बाग में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इसी के साथ उन्होने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उन्होने कम्पनी बाग में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गये स्टालों का अवलोकन कर योजनाओं एवं उत्पादों की जानकारी ली। 

इस दौरान उन्होने केंद्र सरकार के 10 वर्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के 08 वर्ष की उपलब्धियों एवं विकास कार्यों को बताया। उन्होंने देश एवं प्रदेश की बढ़ती हुई समृद्धि की सराहना की। सुरक्षित उद्यमी समृद्ध व्यापार गोष्ठी के अंतर्गत राज्यमंत्री द्वारा श्री राम जी सुनेजा, उद्यमी श्री अनूप खन्ना, श्री रविंद्र मिगलानी, श्री शीतल टंडन, श्री अमित राणा, श्री अनुराग सिंघल, श्री विवेक मनोचा, श्री रोहित घई, श्री जयवीर राणा, श्री संजय अरोड़ा, श्री अजय कालड़ा, श्री मुकुंद मनोहर गोयल, श्री नरेश धीमान, श्री मंजीत अरोड़ा को प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ व्यापारी दुर्घटना योजनांतर्गत राघव कालड़ा को 10 लाख का चेक दिया गया।
कार्यक्रम में गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने पंजाबी गिद्दा, रमा वर्मा ने सरस्वती वंदना, श्री राजू ने भजन, शिवा रोशन, वैष्णवी नृत्यालय की साधिकाओं द्वारा रामायण गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर नगर विधायक श्री राजीव गुंबर, जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवाण, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री महेन्द्र सैनी, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, महानगर अध्यक्ष श्री शीतल बिश्नोई, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, जिला सूचना अधिकारी श्री दिलीप कुमार गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण, उद्यमीगण तथा भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। 

             

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बैलगाड़ी में घूमेंगे बच्चे और जानेंगे गाय का महत्व