ओपन स्टेट आमंत्रण महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता व प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक/बालिका बैडमिन्टन प्रतियोगिता मे प्रतिभाग हेतू चयन ट्रायल का होगा आयोजन
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर- खेल निदेशालय उ0प्र0 खेल भवन लखनऊ के तत्वाधान में ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला बास्केटबाल प्रतियोगिताओं का आयोजन 18 से 20 मार्च, 2025 तक प्रयागराज में व प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक/बालिका बैडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 24 मार्च, 2025 तक एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा में किया जा रहा है,
जिसमें प्रतिभाग हेतु क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में चयन ट्रायल का आयोजन कराया जायेगा। प्रयागराज में 18 से 20 मार्च तक आयोजित होने वाली ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतू चयन ट्रायल का आयोजन कल 12 मार्च 2025 को किया जायेगा। जबकि आगरा में 22 से 24 मार्च, 2025 तक आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक/बालिका बैडमिन्टन प्रतियोगिता मे प्रतिभाग हेतू जिला स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन 18 मार्च 2025 को प्रातः 10 बजे से व मंडल स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन भी 18 मार्च 2025 को अपरान्हः 12 बजे से कराया जायेगा। बास्केटबाल व बैडमिन्टन खेल के चयन ट्रायल मे खिलाड़ियों को प्रतिभाग हेतु आधार कार्ड की छाया प्रति साथ लाना अनिवार्य है।
0 टिप्पणियाँ