भारत सरकार के अभियान फिट इंडिया के अंतर्गत आयोजित चार दिवसीय साइकिल यात्रा का विधिवत हुआ समापन
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-माँ शाकुम्भरी देवी मंदिर की पावन स्थली पर भारत सरकार के अभियान फिट इंडिया के अंतर्गत आयोजित चार दिवसीय साइकिल यात्रा का विधिवत समापन हुआ। साइकिल के माध्यम से माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने चार दिनों तक जनपद के अनेक सांस्कृतिक स्थलों के दर्शन किए और उन स्थलों से जुड़े सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, पुरातात्विक, सामाजिक और सेवा भाव संदर्भित महत्व को जाना।
महाराज सिंह कॉलेज से प्रातः हरी झंडी दिखाकर संघ प्रचारक वेदपाल एवं नगर विधायक राजीव गुम्बर ने बच्चों को यात्रा के अंतिम पड़ाव के लिए विदा किया। विभिन्न स्थानों से होते हुए साइकिल यात्रा मां शाकंभरी के दरबार में पहुंची जहां साइकिल यात्रा के समापन अवसर पर माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वाई. विमला ने कहा कि साइकिल यात्रा जहाँ एक ओर स्वास्थ्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण रही वहीं दूसरी ओर सहारनपुर जनपद के सांस्कृतिक महत्व के ज्ञान की दृष्टि से भी उपयोगी रही। उन्होंने साइकिल यात्रा में बिना थके उत्साह के साथ साइकिल यात्रा को पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को शुभाशीष दिया। संघ प्रचारक वेदपाल ने कहा कि भारत संस्कृति प्रधान देश है। बच्चों ने भी साइकिल यात्रा से भारत की छुपी सांस्कृतिक विरासत के दर्शन किए। यात्रा के सांस्कृतिक मार्गदर्शक राजीव उपाध्याय यायावर ने माँ शाकुम्भरी देवी मंदिर के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व को समझाया।इस अवसर पर डॉक्टर रीता बोरा, लाल धर्मेन्द्र प्रताप,डॉ. हरवीर सिंह चौधरी, डॉक्टर शरद चौधरी, डॉक्टर प्रवीण कादियान, प्रोफेसर मनीष सैनी, गुंजन त्रिपाठी, प्रेम सिंह तोमर, सुनील कुमार, आचार्य भीम, दीवान सिंह, निधि सैनी, यश पुंडीर, मनीष कुमार, अनुज कुमार, वासु गर्ग आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ संदीप गुप्ता के द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ