Ticker

6/recent/ticker-posts

गोबर से बने गुलाल के पैकेट राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजे गए

गोबर से बने गुलाल के पैकेट राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजे गए

महापौर व नगरायुक्त ने किया नगर निगम परिसर में गुलाल के स्टाल का शुभारंभ

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- श्री कान्हा उपवन गौशाला में गोबर से तैयार किया गया प्राकृतिक गुलाल आम जन को उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम परिसर में महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त संजय चौहान ने रिबन काटकर गुलाल के स्टॉल का शुभारंभ किया।

इसके अतिरिक्त महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त संजय चौहान द्वारा नगर निगम की ओर से होलिकोत्सव के लिए आज महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक, नगर विकास मंत्री ए के शर्मा, जिला प्रभारी मंत्री सुनील शर्मा, राज्य मंत्री नगर विकास राकेश राठौर गुरु सहित अनेक राजनेताओं को गुलाल के पैकेट भिजवाए गए। उन्होंने उक्त सभी महानुभावों को गुलाल पैकेट भेजने के लिए निगम के चिकित्सा कल्याण अधिकारी व गौशाला प्रभारी डॉ. संदीप मिश्रा को ये पैकेट सौंपे। इसके अलावा प्रदेश सरकार के अनेक उच्चाधिकारियों एवं निगमों के महापौर को भी गुलाल के पैकेट भेजे गए हैं।
नगर निगम परिसर में गुलाल के स्टाल का शुभारंभ करते हुए महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि  होली का पावन पर्व हमारी प्राचीन संस्कृति का हिस्सा है और गाय हमारी संस्कृति का आधार है। यदि हम हालिकोत्सव में गाय के गोबर से निर्मित गुलाल का प्रयोग करते हैं तो सीधे-सीधे अपनी पुरातन संस्कृति से जुड़ जाते हैं। महापौर ने हर्ष व्यक्त करते हुए लोगों से अपील की कि वे इस वर्ष होली पर्व पर केमिकलयुक्त रंगों के स्थान पर गाय के गोबर से निर्मित प्राकृतिक गुलाल का प्रयोग करें। उन्होंने गुलाल में प्रयोग किये गए अवयवों के सम्बंध में गौशाला प्रभारी डॉ. संदीप मिश्रा से जानकारी ली। डॉ. मिश्रा ने बताया कि गोबर से निर्मित गुलाल एकदम केमिकल से मुक्त है। यह गोबर के पाउडर, आरारोट, इत्र, फलों के रंग व पालक तथा चुकंदर आदि से तैयार किया गया है। इस अवसर पर उपसभापति मुकेश गक्खड़, पार्षद राजेंद्र कोहली, नीरज शर्मा व मोहर सिंह के अलावा अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, अधिशासी अभियंता जल वी बी सिंह, सहायक नगरायुक्त शिवराज सिंह, लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी, मुख्य नगर लेखा परीक्षक सच्चिदानंद त्रिपाठी, वरिष्ठ लेखा परीक्षक अजमैन वारसी व सहायक लेखाधिकारी राजीव कुशवाह सहित अनेक अधिकारी शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सिख फोरम ने भेजा पत्र मुख्यमंत्री से की किसान आत्मदाह मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग