Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्रामीणों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे ज्ञापन में गांव में ठेका नहीं खुलने देने की लगाई गुहार

ग्रामीणों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे ज्ञापन में गांव में ठेका नहीं खुलने देने की लगाई गुहार

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-कोतवाली क्षेत्र के गांव डांकोवाली के बाहर खुल रहे शराब के ठेके को लेकर ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ महिलाओं ने निर्माणाधीन ठेके पर पहुंच हंगामा किया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। ग्रामीणों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे ज्ञापन में गांव में ठेका नहीं खुलने देने की गुहार लगाई।

गांव डांकोवाली की प्रधान राकेश और उनके पति राजवीर सिंह के नेतृत्व में बुधवार को बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुषों ने एकत्र होकर गांव के बाहर उत्तराखंड बार्डर स्थित नवनिर्माणाधीन ठेके पर पहुंचे और निर्माण कार्य रुकवा दिया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणो का आरोप था कि ठेका खुलने से गांव का माहौल खराब हो जाएगा। नशेड़ी गांव में हुड़दंग मचाएंगे। इतना ही नहीं गांव के बाहर ठेके के सामने से जहां महिलाओं का गुजरना दुश्वार हो जाएगा। वहीं, उक्त मार्ग से स्कूली बच्चों का आना जाना भी दुर्भर हो जाएगा।चेतावनी देते हुए कहा कि वह शराब के ठेके को किसी सूरत में नहीं खुलने देंगे। इसके लिए चाहे उन्हें कितना ही संघर्ष क्यों न करना पड़े। हंगामे की सूचना पर पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों को शांत किया। प्रधान पति राजवीर सिंह ने बताया कि इस संबंध में डीएम एवं राज्यमंत्री से मिलकर गांव में ठेका नहीं खुलने देने की मांग की जाएगी। इस दौरान मेमवती, सोनिया देवी, रीतू, पारुल, कुसुम, पूर्व प्रधान रामपाल सिंह, भोला और नरेंद्र आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शक्ति महिला मंडल ने किया सुंदर रसीले माता का भजन