जनपद के नोडल अधिकारी श्री रविन्द्र ने की विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- प्रमुख सचिव, कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं जनपद के नोडल अधिकारी श्री रविन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
श्री रविन्द्र ने निर्देश दिए कि कैम्प लगाकर फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में तेजी लाई जाए। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डॉलर बनाने में डिजिटल क्रॉप सर्वे का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा इसलिए लेखपाल गांव में रहकर डिजिटल क्रॉप सर्वे के कार्य को त्रुटिरहित पूर्ण करें। कृषक बंधुओं से संबंधित कार्यों एवं योजनाओं को प्राथमिकता दी जाए। पेंशन योजनाओं से संबंधित कोई भी पात्र पेंशन से वंचित न रहे। सभी पात्रों को समय से पंेंशन दिलाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बीएसए को निर्देश दिए कि प्राथमिक विद्यालयों में शत-प्रतिशत बच्चों को नामांकित करना सुनिश्चित करें। उन्हांेने गौआश्रय स्थलों की जानकारी लेते हुए सहभागिता योजना के तहत समय से सभी संबंधितों का भुगतान करना सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी निराश्रित गोवंशों को गोआश्रय स्थलों में संरक्षित करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही अस्थाई गोआश्रय स्थलों को स्थाई मंे परिवर्तित करने हेतु भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव भेजा जाए। उन्होंने कहा कि पशु टीकाकरण शत-प्रतिशत करते हुए उसे पशुधन एप पर फीड करना सुनिश्चित करें। कृषि विज्ञान केन्द्र की भूमि को नियमानुसार उपयोग न करने तथा कृषकों के मध्य नई तकनीकों का प्रचार-प्रसार न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समन्वयक से समस्त जानकारी ली। उन्होने निर्देश दिए कि विभिन्न गोष्ठियों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से अधिक से अधिक कृषकों को नई-नई वैज्ञानिक तकनीकों एवं पद्धतियों के बारे में बताया जाए। उन्होने शासन स्तर पर समन्वयक द्वारा दी गई जानकारी को लेने के बाद नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा जनपद में किए जा रहे कार्यों को शासन को भेजने के लिए कहा। नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि सुनिश्चित कराएं कि कोई भी सीएचसी एवं पीएचसी बिना चिकित्सक के न रहे। साथ ही सभी चिकित्सालयों में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लाभार्थियों की किसी कारणवश किश्तें जारी नहीं हो पाई उन कारणों को चिन्हित कर दूर किया जाए। आवास हेतु चल रहे सर्वे में कोई भी पात्र छूटने न पाए। माननीय प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत बेहतर कार्ययोजना बनाकर जनपद के सभी 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के शीघ्रता से आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। श्री रविन्द्र ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित फर्म द्वारा किए गये कार्यों पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय से परियोजनाओं को पूर्ण नहीं करने वालों पर नियमानुसार पेनल्टी लगाई जाए। निर्माण कार्य के फोरमेट में अनुबन्ध की तिथि अवश्य अंकित की जाए। सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। एनएच 709 बी फोरलेन बाईपास के निर्माण की समीक्षा करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। माँ शाकुम्भरी देवी परिसर स्थित समेकित पर्यटन विकास की समीक्षा करते हुए उन्होने कार्यदायी संस्था सीएनडीएस को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने नोडल अधिकारी को आश्वस्त किया कि उनके दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवाण ने प्रमुख सचिव को जनपद को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए किये जा रहे कार्यों एवं एन0डी0पी0एस0 के तहत की जा रही कार्यवाही के बारें में विस्तार से अवगत कराया। इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री संजय चौहान, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण श्री संतोष कुमार राय, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, डीएफओ श्री शुभम सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार, पीडी डीआरडीए श्री प्रणय कृष्ण सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ