Ticker

6/recent/ticker-posts

सिख फोरम ने भेजा पत्र मुख्यमंत्री से की किसान आत्मदाह मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग

सिख फोरम ने भेजा पत्र मुख्यमंत्री से की किसान आत्मदाह मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-उत्तर प्रदेश सिख फोरम की बैठक में चिलकाना के किसान सरदार वेदपाल सिंह की जलकर हुई मौत पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री से दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।

ग्राम पनियाली में आयोजित फोरम की बैठक को सम्बोधित करते हुए फोरम के संरक्षक बाबा रणजीत सिंह ने कहा कि किसान वेदपाल सिंह द्वारा आत्मदाह किया गया है या उसे जलाकर मारा गया है इसकी जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए। प्रशासन को पीड़ित परिवार की तहरीर पर दोषियों के विरूद्ध तुरंत मुकदमा करना चाहिए। फोरम महामंत्री गुरजोत सिंह सेठी ने कहा कि वेदपाल सिंह की मौत से कौम में गुस्सा व रोष है, परिवार का कहना है कि वेदपाल सिंह को जलाकर मारा गया है। यदि पीड़ित परिवार को न्याय न मिला तो अपराधियों के हौंसले बढेंगे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने व मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। इस दौरान सरदार मनमोहन सिंह, हरजीत सिंह, रविंद्र सिंह, पवित्र सिंह, सेठ कुलदीप कुमार, शुशविंदर पाल सिंह, बालेंद्र सिंह, बलदीप सिंह,हरविंदर सिंह बेदी, राजपाल सिंह, धमेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, राजबल सिंह आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सिख फोरम ने भेजा पत्र मुख्यमंत्री से की किसान आत्मदाह मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग