Ticker

6/recent/ticker-posts

पत्रकारों के होली मिलन कार्यक्रम होली के रंग पत्रकारों के संग में अधिकारी ,नेता ,समाजसेवी और उद्यमी एक साथ आकर थिरके , सर्व समाज के लोगों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी

पत्रकारों के होली मिलन कार्यक्रम होली के रंग पत्रकारों के संग में अधिकारी ,नेता ,समाजसेवी और उद्यमी एक साथ आकर थिरके , सर्व समाज के लोगों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर -ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन एवं न्यूज़ परिक्रमा (nptv) के साझा कार्यक्रम होली के रंग , पत्रकारों के संग मे सर्वधर्म का संगम देखने क़ो मिला ,यहां अधिकारी , नेता , पत्रकार ,समाजसेवी उद्यमी ,चिकित्सा और धर्मगुरु एक साथ फूलों की होली खेलते हुए थिरकते नजर आये , पत्रकार, राजनीतिज्ञ, व्यापारी एवं लोकसेवकों ने हर्षोल्लास के साथ फूलों की होली खेली तथा होली और रमज़ान की एक दूसरे क़ो मुबारकबाद पेश की

गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी अंबाला रोड स्थित होटल राजमहल मे गंगा जमुनी तहज़ीब का साक्षी बना जहां ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा एवं न्यूज़ परिक्रमा के प्रधान संपादक वरिष्ठ पत्रकार नवाज़िश खान द्वारा आयोजित कार्यक्रम होली के रंग पत्रकारों संग ने इस बार भी एक बड़ी लकीर खींचने मे कामयाब रहा कार्यक्रम में उपस्थित मेहमानों का कार्यक्रम संयोजक एवं संपादक सुभाष कश्यप , उप संपादक सुशील मोगा और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के महानगर अध्यक्ष संजय चौधरी सहित न्यूज़ परिक्रमा टीम एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा स्वागत किया गया तथा सभी आमंत्रित अतिथियों को स्मृति सिंह एवं मोमेंटो और सॉल उढाकर कर कृतज्ञता व्यक्त की गई -कार्यक्रम में गंगोह से भाजपा विधायक चौधरी कीरत सिंह , नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी, विधायक शाहनवाज खान ,पूर्व सांसद हाजी फजलुर रहमान,पूर्व मंत्री शायान मसूद ,जेल अधीक्षक प्रशांत उपाध्याय ,पूर्व मंत्री कश्यप ,वरिष्ठ राजनीतिज्ञ एवं समाजसेवी महेंद्र तनेजा ,वरिष्ठ समाज सेविका सुषमा बजाज, पूर्व सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान, पंजाबी समाज के अध्यक्ष पाली कालड़ा ,वरिष्ठ उद्यमी विश्वजीत सिंह पुंडीर बबली , वरिष्ठ उद्यमी और अध्यक्ष सीआईएस रविंद्र मिगलानी ,सीनियर पार्षद एवं कार्यकारिणी सदस्य मंसूर बदर ,  पूर्व मंत्री मांगे राम कश्यप  नगर विधायक राजीव गुम्बर के पुत्र साराश गुम्बर ,भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग ,डायरेक्टर गन्ना समिति सहारनपुर सुभाष चौधरी ,नकुड़ नगर पालिका पूर्व चेयरमैन शाहनवाज खान ,पूर्व चेयरमैन चिलकाना सैयद ज़ायर हुसैन चांद , राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी सलीम कुरैशी ,जिला उपाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी विनोद कुमार कश्यप ,सरसावा पूर्व चेरमेंन बिजेन्द्र मोगा चेरमेंन प्रतिनिधि राजू पवार विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष नबाब सिंह,सभासद नीलू सैनी , रायवाला कपड़ा मार्केट एसोसिएशन संरक्षक अमित गाँधी ,अध्यक्ष अजय कालड़ा,महासचिव संजय (आर.पी.) ,कोषाध्यक्ष  दीपक सचदेवा ,कमल रोहिला मनोज सैनी , सुरैया कौसर मैक्स इंटरनेशनल की प्रिंसिपल, अनु बजाज स्कूल प्रबंधक रश्मि टैरेस ,वरिष्ठ समाजसेवी रालोद नेता नावेद अख्तर उर्फ बबली नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी नानौता अब्बास चौधरी ,मोहन राणा वरिष्ठ समाजसेवी याहियापुर नानौता ,समाजवादी पार्टी युवा जिला अध्यक्ष नानौता विलास राणा ,अरशद चौधरी माधोपुर नानौता,सलीम मलिक,योगेश सिंह, प्रदीप उर्फ बोबी ,अंकित मुखिया, रणवीर सिंह सालियर, त्रिफल सिंह खानपुर ,टोनी धीमान,अशोक सिंह ,रणवीर सिंह ,बबलु शर्मा मनोहरा - भाजपा नेता राकेश आर्य,एमए इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल गंगोह के एमडी रिज़वान चौधरी,बिजेंद्र कश्यप वरिष्ठ बसपा नेता,रालोद नेता हाजी सलीम क़ुरैशी,सभासद फैसल क़ुरैशी,सभासद भूरा मंसूरी,सभासद शमीम अंसारी अंबेहटा , सभासद दानिश शफीक अंबेहटा, शादाब- दिलशाद अंबेहटा, आदेश गुप्ता अंबेहटा, अंकुर कश्यप, अमन कश्यप सहित बड़ी संख्या नेता और समाज सेवी मौजूद है - समारोह का सुंदर संचालन मनोज सैनी और रवीश अहमद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया- कार्यक्रम में सिंगर जावेद अख्तर ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से समा बांधे रखा - इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार शिलेश सक्सेना - विकास कपिल, विशाल कश्यप, शराफत मिर्ज़ा तथा एनपीटीवी न्यूज़ परिक्रमा टीम उस्मान अली, नीरज चौधरी, प्रशांत वर्मा, साजिद अली, इसम सिंह, अमन खान, दीपक यादव, खलील अहमद, ज़ुहैब खान, वेद प्रकाश पांडेय, प्रवीण तनेजा, बादशाह खान, डिम्पल धीमान, साजिद खान, अमित बब्बर, नौशाद बाबू, मनोज तोमर, नदीम अंसारी, पीयूष गुप्ता, सिकंदर अली, अली अहमद, विजय शर्मा, नाहिद अंसारी, हन्नी अंसारी, रवीश कुमार कश्यप, मो. शाहिद, जावेद अहमद, सुमित टपरानिया मौजूद रहे
कार्यक्रम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की टीम में मंडल अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, महानगर अध्यक्ष संजय चौधरी, जिला उपाध्यक्ष श्याम कुमार सैनी, जिला उपाध्यक्ष अनीस सिद्दीकी, जिला उपाध्यक्ष हरजीत सिंह रंगूला, जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह काका, ब्लॉक अध्यक्ष गंगोह अफजल खान, तहसील बेहट अध्यक्ष एस एम हुसैन जैदी, देवबंद अध्यक्ष बलबीर सैनी, सदर अध्यक्ष विपुल यादव, रामपुर मनि. अध्यक्ष चौ. कुशल पाल सिंह,ब्लॉक ननौता अध्यक्ष दिलशाद राणा, तीतरो अध्यक्ष प्रवीण हाशियान, सरसावा अध्यक्ष शक्ति चौधरी, नागल अध्यक्ष मास्टर गुलफाम अली प्रमुख रूप से मौजूद रहे

    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कुश्ती व ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं मे पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी ने किया सम्मानित