पाइन हिल्स एकेडमी ने किया वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर -पाइन हिल्स एकेडमी का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया इस दौरान विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं में सर्वोच्च पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
मंडी समिति रोड स्थित विद्यालय में आज वर्ष 2024- 25 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉक्टर खालिद अंसारी ने बच्चों के परीक्षा परिणाम की सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं को देते हुए कहा कि उनके अच्छे मार्गदर्शन में बच्चों ने सफलता अर्जित की है निश्चित रूप से विद्यालय के अच्छे शैक्षणिक शिक्षा के बल पर निरंतर प्रगति हासिल कर रहा है।विद्यालय अध्यक्ष साउद खान ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देना है विद्यालय का मुख्य उद्देश्य है इसके लिए विद्यालय में अच्छे शिक्षक व शिक्षिकाओं के बल पर बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है जिसके बल पर आज विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है जो सभी की मेहनत का परिणाम है।विद्यालय प्रधानाचार्य सैयद मोहम्मद समीर ने वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए बताया कि कक्षा नर्सरी में अफीफा अंसारी, अमीन,सलीम फर्स्ट पोजीशन प्राप्त की, केजी प्रथम में अब्दुल आहद एवं साहिबा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा एक में मोहम्मद उमैर ने प्रथम स्थान हासिल किया। कक्षा 2 में अली हसन प्रथम स्थान पर रहे।विद्यालय कक्षा केजी -1 अब्दुल आहद, मोहम्मद इजान, आफिया, कक्षा केजी-2 साहिबा, मोहम्मद अहमद, हिदाया नूर,कक्षा नर्सरी गर्ल्स अफीफा अंसारी, आयरा,आफिया, कक्षा नर्सरी बालक अमीन,सलीम, जमीर अली, अब्दुल हादी, कक्षा एक में मोहम्मदउमैर, अली असद,रयान कक्षा 2 में अली हसन, वलया, हिंफ्जा सैफी, कक्षा तीन में सिदरा रशीद,अफिफा नफीस, अयान मलिक कक्षा 4 में आफ़िया नाज,आलिया सैद, जिकरा कक्षा 5 में आमीन,आलिया याहिया,अयान सैद ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण समारोह के विशिष्ट अतिथि सीए कनिका गर्ग,सीए राघव गर्ग ने बच्चों को पुरस्कार देखकर उनका उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि वह भविष्य में लक्षण निर्धारित कर शिक्षा हासिल करें और एक अच्छे नागरिक बने समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बने। कार्यक्रम का संचालन उरूज व आयशा खान ने किया।
0 टिप्पणियाँ