Ticker

6/recent/ticker-posts

कोलेस्ट्रॉल, शुगर एवं थाइराइड की जांच के लिए लायन्स क्लब सहारनपुर सेंट्रल ने किया शिविर का आयोजन

कोलेस्ट्रॉल, शुगर एवं थाइराइड की जांच के लिए लायन्स क्लब सहारनपुर सेंट्रल ने किया शिविर का आयोजन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारपुर-लायन्स क्लब सहारनपुर सेंट्रल के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क जांच शिविर में कोलेस्ट्रॉल, शुगर एवं थाइराइड की जांच की गई। 

शारदा नगर चौक पर एम्पेथ पैथोलॉजी लेब के सहयोग से आयोजित निःशुल्क  जांच के शिविर का शुभारम्भ क्लब के अध्यक्ष संजय भसीन व सचिव मंजीत सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लगभग 60 लोगों के कोलेस्ट्रोल, शुगर एवं थाइराइड की जांच की गई।  क्लब के अध्यक्ष संजय भसीन व सचिव मंजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब द्वारा हर महीने ऐसे ही निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शहर के अलग अलग क्षेत्रों में किया जाता है जिसमें समाज के हर वर्ग के व्यक्तियों द्वारा निःशुल्क जांच करवा कर लाभ लिया जाता है। इस अवसर पर चेयरमैन हरप्रीत सिंह गोगिया, डीएस जुनेजा, सुनील पुरी, चरणजीत सिंह, संजय लूथरा, डा. अमित चैधरी सुहैल, सरवर, अर्जुन का विशेष सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

टोल प्लाजा पर हुआ नेशनल कोऑर्डिनेटर रणधीर सिंह बेनीवाल का भव्य स्वागत