Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व क्षय रोग दिवस के संबंध में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन

 विश्व क्षय रोग दिवस के संबंध में  किया गया सम्मान समारोह का आयोजन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-  विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष में आज दिल्ली रोड स्थित विकास भवन के सभागार में आयोजित किया गया

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत जनपद की 2024 में टीबी मुक्त हुई 76 ग्राम पंचायतो के प्रधानों को गाँधी जी की प्रतिमा और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया  इनमे से पहली बार टीबी मुक्त हुई 68 ग्राम पंचायतो के प्रधानों को काँस्य के रंग की प्रतिमा एवं 8 ग्राम पंचायतो के प्रधानों को लगातार दो वर्षो तक टीबी मुक्त पंचायत रखने पर सिल्वर के रंग की प्रतिमा दी गयी इस मौके पर निक्षय पोषण योजना में सहयोग के लिए आई टी सी के फाइनेंस हैड श्री सौरभ चक्रवर्ती को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया एवं 100 दिवसीय टीबी अभियान में सहयोग करने के शिवालिक एक्स रे सेंटर छुटमलपुर और डिजिटल एक्स रे सेंटर एवं *एन टी इ पी के स्टॉफ* मुकेश, परवेन्द्र, महेन्दर, आमिर, विक्रांत, तरुण, सचिन, राजेश, सूरज, संदीप, संजय, मंजीत के अलावा *सी एच ओ* कशीश, नेहा, तबस्सुम, शिवानी, एशवर्या आशु, तंजिम, कीर्ति, मुद्दसीर, प्रेम, राहुल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा प्रवीण कुमार एवं जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा ने प्रधानों का प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में सहयोग करने के लिए आभार जताया एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डा सर्वेश कुमार ने जनपद में टीबी विभाग की उपलब्धि बताते हुऐ टीबी मुक्त पंचायत करने की गाइडलाइन प्रस्तुत की संचालन क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक एम पी सिंह चावला ने किया इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा कपिल देव, जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड, दिशा से संदीप, आई टी सी से पामिश एवं रिया भी उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

व्यापारियों ने हवन और बहीखाता पूजन कर किया नववर्ष का स्वागत