Ticker

6/recent/ticker-posts

होली और जुमे की नमाज पर शांति और सौहार्द बनाए रखें-मौलाना डॉ. अब्दुल मालिक मुगीसी

 होली और जुमे की नमाज पर शांति और सौहार्द बनाए रखें-मौलाना डॉ. अब्दुल मालिक मुगीसी

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-राष्ट्रीय संयोजक ऑल इंडिया मिल्ली यूथ ऑर्गनाइजेशन मिल्ली काउंसिल मौलाना डॉ. अब्दुल मालिक मुगीसी, जो फिलहाल मदीना में हैं, ने लोगों से अपील की है कि होली और जुमे की नमाज के मौके पर शांति, धैर्य और सौहार्द बनाए रखें।

उन्होंने कहा कि भारत एक बहुधार्मिक देश है, जहां हर धर्म के लोग अपने त्योहार और पूजा-पाठ करते हैं। इसलिए सभी को एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना चाहिए और किसी भी टकराव से बचना चाहिए।उन्होंने खासतौर पर उन मुस्लिम भाइयों से अपील की, जिनकी मस्जिदें सड़कों के किनारे हैं या जहां हिंदू-मुस्लिम समुदाय साथ रहते हैं, कि वे जुमे की नमाज के समय थोड़ा लचीलापन दिखाएं और जरूरत हो तो नमाज कुछ देर से अदा करें, ताकि प्रशासन को कोई परेशानी न हो और माहौल शांतिपूर्ण बना रहे।उन्होंने सभी धार्मिक और सामाजिक लोगों से अनुरोध किया कि वे प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी अफवाह या भड़काऊ बातों से दूर रहें। सभी को आपसी भाईचारे और देश में शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

होली समाजिक समरसता के संकल्प का त्यौहार-राजीव गुम्बर्