Ticker

6/recent/ticker-posts

त्योहारों के मद्देनजर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने किया पैदल मार्च

 त्योहारों के मद्देनजर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने किया पैदल मार्च

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर शान्ति एवं क़ानून व्यवस्था क़ायम रखने के लिए पुलिस स्टाफ़ व आरआरएफ के साथ पूरे क्षेत्र में पैदल मार्च किया।

गुरुवार को कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने आगामी ईद उल फितर व अन्य त्योहारों के मद्देनजर कोतवाली स्टाफ़ एवं आरआरएफ के साथ हाईवे,देवबंद रोड,मेन बाज़ार सहित पूरे क्षेत्र में पैदल मार्च किया।मार्च के दौरान कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर अनावश्यक पोस्ट या कमेंट न करे।कोई भी किसी पर भी किसी प्रकार की धार्मिक या जातिगत टिप्पणी न करें।यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दे या कोई अपरिचित व्यक्ति कुछ संदिग्ध हरकत करता दिखाई दे तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।पुलिस आपकी मित्र है,आपकी सुरक्षा और सेवा के लिए हर समय उपलब्ध है।उन्होंने क्षेत्र के लोगों से शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने और पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की।इस दौरान इंस्पेक्टर अमित सिंह,एसआई देवेन्द्र सिंह,एसआई हरेंद्र सिंह,नितिन,विक्रांत सरोहा आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) नार्दन रेलवे दिनेश चंद देशवाल ने देवबंद-रुडक़ी रेलमार्ग का किया निरीक्षण