Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ मारपीट और अभद्रता करने वालो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज

नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ  मारपीट और अभद्रता करने वालो के खिलाफ  विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट-नदीम निज़ामी

नकुड-सरसावा रोड स्थित तालाब के पास हुई सनसनीखेज घटना ने पूरे नगर को हिलाकर रख दिया। पुलिस ने मामले में एससीएसटी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीन को पकड़ लिया है। 

कुछ दबंग लोगों द्वारा  नगर पालिका के नाले पर सलेब डालने का काम शुरू कर दिया। जो तालाब की संपत्ति पर कब्जा करने का कृत्य था। जैसे ही नगर पालिका के लिपिक सुरेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनके साथ बर्बरतापूर्ण तरीके से मारपीट और गाली गलौच कर डाली। आरोप है कि आरोपियों ने सुरेश कुमार व अन्य कर्मचारियों को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। मारपीट और अभद्रता के शिकार हुए नगर पालिका के कर्मचारियों ने पुलिस को नामज़द तहरीर दी। जिसमें आरोपियों पर जातिसूचक शब्दों के तहत गंभीर आरोप लगाए गए। कर्मचारियों का कहना था कि तालाब की जमीन नगर पालिका के दस्तावेजों में तालाब के रूप में दर्ज है। जिसे कब्जाने की नापाक कोशिश की जा रही थी। आरोपियों ने ना सिर्फ संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश की है, बल्कि सरकारी कर्मचारियों को जातिसूचक शब्दों से उनकी इज्जत को भी तार तार किया। घटना के बाद थाना पुलिस तुरंत एक्शन में आई और मौके से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया। उधर कोतवाली प्रभारी अविनाश गौतम ने बताया कि प्रकरण में तीन आरोपियों अरुण, मोनू, विशाल और ऋषिपाल के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मामले की जांच बहुत गंभीरता से की जा रही है। तथा अन्य एक आरोपी को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

रोहतक मे होने वाले बॉक्सिंग खेल के चयन ट्रायल में प्रतिभाग करेंगा सहारनपुर का बॉक्सर धीरज राणा