किसान मजदूर संगठन की मासिक बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष कुशलपाल सिंह को तहसील अध्यक्ष किया मनोनीत
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-तहसील परिसर में आयोजित किसान मजदूर संगठन की मासिक बैठक में संगठन द्वारा सूचना दिए जाने के बावजूद अधिकारियों के न पहुंचने से नाराज़ पदाधिकारियों ने अनिश्चित कालीन धरने की घोषणा कर दी।मौक़े पर पहुँचे तहसीलदार ने आश्वासन देकर धरना निरस्त कराया।
किसान मजदूर संगठन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार तहसील परिसर में मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई।ब्लॉक अध्यक्ष कुशलपाल सिंह को तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया गया।बैठक में समस्याओं के समाधान को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी पूर्व में ही सूचना दे दी गई थी।लेकिन सभी विभागों के अधिकारी बैठक में नहीं पहुँचे जिससे संगठन के पदाधिकारी नाराज़ हो गए और संगठन के जिलाध्यक्ष ठाकुर अजब सिंह ने बैठक को अनिश्चित कालीन धरने में बदलने की घोषणा कर दी और आगे की तैयारियों में जुट गए।जानकारी मिलने पर मौक़े पर पहुँचे तहसीलदार राधेश्याम शर्मा ने संगठन के पदाधिकारियों से वार्ता की और आगामी मंगलवार 11 मार्च को सभी अधिकारियों के उपस्थित रहने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।इस दौरान ज़िला उपाध्यक्ष मोंटू राणा,हेम सिंह राणा, तहसील अध्यक्ष कुशलपाल सिंह,वेदपाल फ़ौजी, नीरज राणा,राजीव राणा,जॉनी राणा,विनोद राणा,श्यामवीर प्रधान, महेश त्यागी,सुनील त्यागी, विकास राणा,सुरेश पाल,पवन राणा,कर्म सिंह,कृष्ण पाल,विशाल आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ