Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन ने सिविल कोर्ट प्रांगण में पक्षियों के आश्रय हेतू घौंसले व दाना पानी के लिए लगाएं पात्र

सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन ने सिविल कोर्ट प्रांगण में पक्षियों के आश्रय हेतू घौंसले व दाना पानी के लिए लगाएं पात्र

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन सिविल कोर्ट प्रांगण में विश्व गौरया दिवस पर श्री साई सिद्ध पीठ प्रतिष्ठान के द्वारा " विश्व गौरया दिवस' पर संस्था के द्वारा गौरया पक्षियों के संरक्षण व आश्रय हेतू घौंसले व दाना पानी के लिए पात्रों को लगाया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष  अभय सैनी एडवोकेट, महासचिव  अजय कौशिक एडवोकेट,  अमरीश पुण्डर उर्फ लाल्ला एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष  अरविन्द शर्मा, पूर्व अध्यक्ष  राजीव गुप्ता,  राहुल त्यागी, निशान्त त्यागी,  राजेन्द्र चौहान सहित काफी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

रमज़ान उल मुबारक के अलविदा जुमा पर मुस्लिम समुदाय ने की अदा नमाज़