Ticker

6/recent/ticker-posts

आपराधिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाही की जाए-रोहित सिंह सजवाण

आपराधिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाही की जाए-रोहित सिंह सजवाण

 रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि थाने वाले आने वाले पीड़ितों के साथ सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार किया जाए और क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग करने,साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले और आपराधिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाही की जाए।

बुधवार को कोतवाली पहुँचे एसएसपी रोहित सजवाण को स्टाफ़ द्वारा सलामी दी गई।एसएसपी ने अपराध रजिस्टर,महिला हेल्प डेस्क, हवालात,शस्त्रागार, भोजनालय, मालखाना तथा नई व पुरानी बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया।एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार से थानाक्षेत्र की शांति व्यवस्था की जानकारी ली।एसएसपी ने पुलिस स्टाफ़ को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि थाने आने वाले पीड़ितों के साथ सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार किया जाना चाहिए।लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निपटारा किया जाए।असामाजिक,आपराधिक तत्वों पर कड़ी नज़र रखी जाए।शांति व्यवस्था भंग करने वालों को कड़ा सबक सिखाया जाए।साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों को चिन्हित किया जाए।गणमान्य लोगों से संवाद बनाए रखा जाए।उन्होंने कहा कि जनता पुलिस की मित्र है यह जनता को अनुभव भी होना चाहिए।उन्होंने कहा कि रात्रि गश्त में कमी नही होनी चाहिए।इस दौरान कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार, इंस्पेक्टर अमित सिंह,एसआई देवेन्द्र सिंह, एसआई हरेंद्र सिंह,एसआई जसपाल सिंह,नितिन कुमार सहित समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्कंदमाता सभी जीवो का कल्याण करती है-स्वामी कालेंद्रानंद