Ticker

6/recent/ticker-posts

महापौर व नगरायुक्त ने की बकायादारों से टैक्स जमा करने की अपील

 टैक्स जमा कराकर शहर के विकास में सहयोग करें-महापौर

महापौर व नगरायुक्त ने की बकायादारों से टैक्स जमा करने की अपील

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- महानगर के भवन स्वामियों से महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त संजय चौहान ने टैक्स बकायेदारों से निगम का बकाया गृहकर व जलकर जमा कराने की अपील की है। महापौर ने शहर के विकास के लिए टैक्स जमा कराने की आवश्यकता पर जोर दिया है। 

महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा है कि टैक्स से जो धन वसूल होता है उससे शहर के विकास को गति मिलती है और रहन-सहन की दृष्टि से शहर समृद्ध होता है। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पानी के अलावा साफ सफाई पर होने वाले व्यय में कर दाताओं द्वारा दिये जाने वाला टैक्स अहम भूमिका निभाता है। महापौर ने कहा कि शहर में उक्त सभी सुविधाएं पाने के लिए हमारा दायित्व है कि हम एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते समय से टैक्स जमा कराएं। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए अधिक से अधिक धनराशि सरकार से मिले इसके लिए अधिक से अधिक टैक्स जमा कर बकायेदार शहर के विकास में सहयोग प्रदान करें। 
उधर नगरायुक्त संजय चौहान ने भी करदाताओं से टैक्स जमा कराने की अपील करते हुए कहा कि समय से टैक्स जमा कराकर सील व कुर्की की अप्रिय कार्रवाई से बचे, निगम को मजबूरी में ही यह कार्रवाई करनी पड़ती है। केवल तीन दिन शेष बचे हैं, इसके बाद बकाया टैक्स पर साढे़ 12 प्रतिशत ब्याज भी कर दाताओं को देना होगा और सील व कुर्की की कार्रवाई का भी सामना करना पडे़गा। नगरायुक्त ने कहा कि जितनी अधिक धनराशि टैक्स के रुप में जमा होती है उसी के अनुपात में सरकार से विकास कार्यो के लिए ग्रांट प्राप्त होती है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जन्म मृत्यु प्रमाण पत्रों के लिए नया सॉफ्टवेयर/ऐप विकसित करें+नगरायुक्त