टैक्स जमा न करने पर पांच दुकाने की गयी सील
टैक्स बकायादारों पर आज भी जारी निगम की कार्रवाई
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- नगर निगम ने टैक्स बकायादारों पर आज भी कुर्की व सील की कार्रवाई जारी रखते हुए पांच सम्पत्तियों को सील कर दिया। जबकि दो दर्जन से अधिक बकायादारों ने सील की कार्रवाई से बचने के लिए मौके पर ही टैक्स जमा कराया।
नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर निगम के राजस्व विभाग ने कर निर्धारण अधिकारी श्रुति माहेश्वरी के नेतृत्व में देहरादून रोड, जवाहर पार्क, घण्टाघर, कोर्ट रोड व रेलवे रोड पर बकायादारों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए भवनों को सील करने की कार्रवाई की। जिससे बकायादारों में हड़कंप मचा रहा। कर अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि देहरादून रोड खानआलमपुरा स्थित भवन संख्या 3/510 में दो दुकाने सील की गयी। दोनों दुकानों पर 23 हजार 551 रुपये टैक्स बकाया था।इसके अलावा कोर्ट रोड पर भवन संख्या 2ए/1473 के भवन स्वामी पर एक लाख 16 हजार 863 रुपये टैक्स बकाया था। जमा न कराने पर सम्पत्ति सील कर दी गयी। घण्टाघर के रामनगर क्षेत्र में भवन संख्या 2ए/2412/10 तथा 2ए/2412/12 पर करीब डेढ़ लाख रुपया टैक्स बकाया था, जमा न कराने पर दोनों भवनों को सील कर दिया गया। रेलवे रोड पर भवन संख्या 2ए/845 सील किये जाने पर भवन स्वामी ने बकाया एक लाख रुपये में से 50 हजार मौके पर जमा कराए तो सील खोल दी गयी। कार्रवाई के दौरान कर अधीक्षक सुधीर शर्मा व सुरेंद्र सिंह, आर आई मनीष चौहान तथा प्रवर्तन दल के जवान मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ