राष्ट्रीय जूनियर जूडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतू उत्तर प्रदेश की जूडो टीम हुई रवाना
उत्तर प्रदेश की जूडो टीम को उत्तर प्रदेश जूडो संघ के सचिव व वर्ल्ड रेफरी मुनव्वर अंजार, अन्तरराष्ट्रीय रेफरी दीपक गुप्ता नें शुभकामनाएं दी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-राष्ट्रीय जूनियर जूडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतू उत्तर प्रदेश की जूडो टीम आज सहारनपुर से रवाना हो गई। उत्तर प्रदेश की जूडो टीम को उत्तर प्रदेश जूडो संघ के सचिव व वर्ल्ड रेफरी मुनव्वर अंजार, अन्तरराष्ट्रीय रेफरी दीपक गुप्ता नें शुभकामनाएं दी।
उत्तर प्रदेश जूडो संघ के तकनीकि सचिव व अन्तरराष्ट्रीय रेफरी दीपक गुप्ता ने बताया कि देहरादून (उत्तराखंड) में 28 से 31 मार्च 2025 तक भारतीय जूडो महासंघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जूनियर जूडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु उत्तर प्रदेश की जूडो टीम सहारनपुर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम से रवाना की गई। उससे पहले उत्तर प्रदेश की जूडो टीम को खेल निदेशालय द्वारा प्रदत्त ट्रैक सूट व शू प्रदान किये गए। उत्तर प्रदेश जूडो संघ के सचिव व वर्ल्ड रेफरी मुनव्वर अंजार द्वारा दूरभाष पर उत्तर प्रदेश की जूडो टीम को मैडल हासिल करने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गई। अन्तरराष्ट्रीय रेफरी दीपक गुप्ता ने बताया की राष्ट्रीय जूनियर जूडो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की जूनियर बालक जूडो टीम से नितिन कुमार (हापुड़), स्पर्श सिंह (मुरादाबाद), आकाश यादव (वाराणसी), अक्षित तोमर (मेरठ), सचिन सिंह (मुरादाबाद), प्रखर सिंह (अमरोहा), यश यादव (मुरादाबाद), अभिषेक यादव (लखनऊ) प्रतिभाग करेंगे। जबकि अनमोल (बरेली) व कार्तिक (मुजफ्फरनगर) को अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है। उन्होने बताया कि उत्तर प्रदेश की जूनियर बालिका जूडो टीम से शगुन कश्यप (सहारनपुर), सृष्टि (मेरठ), रिया कश्यप (गाजियाबाद), अनन्या सिंह (लखनऊ, स्नेहा सिंह (गौतम बुद्ध नगर), नित्या सिरोही (हापुड़), शीतल राठी (बुलंदशहर), वर्तिका मालियाँ (सहारनपुर) प्रतिभाग करेंगी। वही ईशा धनगर (आगरा) व पलक (मेरठ) को अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया है।उ0प्र0 की जूनियर बालक जूडो टीम के टीम प्रशिक्षक सुभाष चंद (अयोध्या) व बालिकाओं की जूडो टीम की टीम प्रशिक्षिका आसिया अंसारी (गोरखपुर) और मैनेजर कमलेश यादव (गोरखपुर) को बनाया गया है। उत्तर प्रदेश जूडो संघ के तकनीकि सचिव व अन्तरराष्ट्रीय रेफरी दीपक गुप्ता ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए कई पदकों के साथ प्रतिष्ठानुरूप प्रदर्शन की आशा व्यक्त की है।
0 टिप्पणियाँ