होली पर खूब जोरदार चली राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान
सांसद इमरान मसूद के घर उड़े गुलाल के रंग, हर्षोल्लाह से मना होली का त्यौहार
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- होली के पर्व पर कांग्रेस सांसद काज़ी इमरान मसूद ने सभी को अपने घर आकर होली का त्योहार मनाने की जो दावत दी थी, उसी को कबूल करते हुए आज सभी धर्मों के नागरिकों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काज़ी इमरान मसूद के मेघछप्पर स्थित आवास पर पहुंचकर हर्षोल्लास व में धूमधाम के साथ गुलाल के विभिन्न रंगों में रंगकर होली का त्यौहार मनाया ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र, कपिल सपा विधायक शाहनवाज खान, पूर्व राज्य मंत्री शयान मसूद, कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा, प्रदेश के निवर्तमान सचिव अशोक सैनी, पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, सांसद प्रतिनिधि संदीप वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संदीप चौधरी, मुनीश सहगल, विवेक चौधरी, सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, मुनीश सहगल, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा, नितिन शर्मा, गुलबहार अब्बासी आदि सहित बड़ी संख्या में सभी धर्मों के नागरिक काज़ी इमरान मसूद के निवास पर प्रात 11:00 बजे से ही जुटना आरंभ हो गए थे । सभी ने काज़ी इमरान मसूद मसूद को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी और कई इमरान मसूद ने सभी को बधाई देते हुए गुजिया व लड्डुओं से सभी का मुंह मीठा कराया ।इस अवसर पर सांसद इमरान मसूद ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि मेरे इस निमंत्रण को स्वीकार करके आप सबने मेरा जो मान रखा है उसके लिए आप सभी का धन्यवाद । सांसद ने कहा कि आज कुछ फिरता परस्त ताकते देश के नागरिकों को धर्म और जाति के नाम पर बाटकर सत्ता में काबिज तो हो गई लेकिन हम उनको उनके नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे । उन्होंने कहा कि हमारी गंगा जमुनी तहजीब हमें सभी धर्म के त्योहारों को एक साथ मनाने का संदेश देती है और हम इस परंपरा का हमेशा निर्वाह करते रहेंगे, क्योंकि हम उस कांग्रेस के सिपाही हैं, जिसने हमे मंदिरों और मस्जिदों से निकले हिंदू और मुसलमान भाइयों की ताकत को इकट्ठा करके, कंधे से कंधा मिलाकर, देश की आजादी की लड़ाई एक साथ लड़ना सिखाया । उन्होंने कहा कि हम राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान कि वह सिपाही है जो इस संस्कृतिक विरासत और देश के संविधान की रक्षा करने के लिए तत्पर है ।इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, विधायक शाहनवाज हुसैन, पूर्व राज्य मंत्री शयन मसूद, जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने भी सभी को होली की बधाई देते हुए, सभी आपसी भाईचारे और सौहार्द के इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की ।
0 टिप्पणियाँ