Ticker

6/recent/ticker-posts

रामायण को जाने का उदेश्य बच्चों में धार्मिक शिक्षा के प्रति रुचि पैदा करना-शालिनी चावला

रामायण को जाने का उदेश्य बच्चों में धार्मिक शिक्षा के प्रति रुचि पैदा करना-शालिनी चावला

रिपोर्ट रवि बक्शी

सहारनपुर - नगर की प्रसिद्ध धर्मिक संस्था शक्ति महिला मंडल की एक बैठक में आज आज सभी बहनों ने मिलकर निर्णय लिया  मंदिर में बच्चों के लिए धर्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाए। 

इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती शालिनी चावला ने संस्था की रूप रेखा पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा ऐसे छोटे-छोटे कार्यक्रम करवाने के पीछे उदेश्य यह होता है की बच्चों को धार्मिक शिक्षा के प्रति जागरूक करना और उनकी दिलचसपी को बढ़ाना। दूसरी जानकारी देते हुए बताया चैत्र माह नवरात्रि के उपलक्ष में आगामी 30 मार्च से दोपहर 3:00 से 4:30 बजे तक सुभाष नगर मंदिर में कीर्तन होगा। सुमन पटपटिया ने सभी को बताया रामनवमी पर पर मंदिर में रामायण को जाने प्रश्न मंच कार्यक्रम होगा प्रतिभाग करने वाले बच्चों को हमारी संस्था उपहार देगी। सभी महिलाओं ने कहा हम बच्चों के साथ खुद भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लेंगे। सभा में मुख्य रूप से श्रीमती शशी सिंधु ,श्रीमती पुनम दत्ता,कविता राणा, पूजा दुग्गल,राधिका छाबडा,साक्षी भगत, कुसुम राणा,ललिता दत्ता, इशा अरोड़ा,ममता मदान, पुनम अरोड़ा, मधु चानना, सुनीता भगत, रीटा बुधिराजा ,स्नेह,रजनी,ऋचा आदि उपस्थित रही। सभी बहनों ने जलपान के लिए शालिनी चावला का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

प्रभारी मंत्री ने किया सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित प्रदर्शनी का शुभारम्भ