Ticker

6/recent/ticker-posts

रोजे रखने वालों पर अल्लाह करता है रहमतों की बारिश

 रोजे रखने वालों पर अल्लाह करता है रहमतों की बारिश

मस्जिद युसूफ जेई मे तरावीह हुई मुकम्मल

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-वक्फ दारुल उलूम के उस्ताद मुफ़्ती अहसान कासमी ने कहा कि रमजान का महीना रहमत और बरकतों का महीना है। इसमें अल्लाह रोजे रखने वाले अपने बंदों पर रहमतों की बारिश करता है

मोहल्ला मुल्तानियान स्थित मस्जिद यूसुफ जेई मे हाफिज उमर इलाही ने तरावीह में कुरआन पाक मुकम्मल कराया। इस दौरान वक्फ दारुल उलूम के उत्साद मुफ्ती अहसान कासमी ने रमजान माह की विशेषताओं पर रोशनी डालते हुए कहा कि रमजान का महीना पूरे महीनों का सरदार कहा गया है। इस माह में अल्लाह बंदों को हर उस नेअमत से नवाजता है, जिससे वे पूरे साल महरूम (वंचित) रहता है। उन्होंने मुसलमानों से तमाम बुराईयों को त्यागकर कुरआन की तालीम के मुताबिक जिंदगी को गुजारने का आह्वान किया। मुफ़्ती अहसान ने रमजान की विशेषताओं पर विस्तार से रोशनी डाली और मुसलमानों से इस माह में अधिक समय इबादत में गुजारने का आह्वान किया। अंत में मुफ्ती अहसान कासमी ने मुल्क में अमनो अमान, भाईचारे और सौहार्द के लिए दुआ कराई। इस मौके पर मतीन खान, नसीम, फुरकान, इक़बाल, आबिद आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शक्ति महिला मंडल ने किया सुंदर रसीले माता का भजन