धर्मेन्द्र धवलहार को राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ ने राज्य कर्मचारी संघ उत्तराखंड का किया प्रभारी नियुक्त
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ सम्बद्ध- भारतीय मजदूर संघ , जी. ई .एन .सी .के अखिल भारतीय अध्यक्ष श्री विपन कुमार डोगरा के निर्देश से अखिल भारतीय महामंत्री श्री विष्णु वर्मा दुवारा धर्मेंद्र धवलहार को उत्तराखंड राज्य का प्रभारी नियुक्त किया है तथा संयोजक श्री अजय कांत शर्मा जी के साथ समन्वय बनाकर संघ के कार्य को विस्तार देने का कार्य करेंगे एवं कर्मचारियों की समस्याओं को निदान करने में सहयोग प्रदान करने का कार्य करेंगे ।
अखिल भारतीय नेतृत्व के द्वारा बनाए गए उत्तराखंड राज्य कर्मचारी संघ के प्रभारी श्री धर्मेन्द्र धवलहार ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा कर्मचारी समस्याओं के निदान हेतु एवं राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के राज्य कर्मचारी संघ उत्तराखंड ,राज्य का प्रभारी बनाने के लिए अखिल भारतीय अध्यक्ष महामंत्री एवं समस्त राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं तथा संघ विस्तार एवं कर्मचारी हितों के लिए सदैव कार्य करता रहूंगा एवं राष्ट्रवादी भावना के साथ सदैव- राष्ट्रहित,संघ हित ,कर्मचारी हित, की भावनाओं को अपना कर के कार्य करता रहूंगा ।राज्य कर्मचारी संघ उत्तराखंड के प्रभारी श्री धर्मेन्द्र धवलहार ने अखिल भारतीय अध्यक्ष और महामंत्रीऔर का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि वह राष्ट्रहित, प्रदेश हित, एव कर्मचारी हित सर्वोपरि मानते हुए कार्य करगे ।कर्मचारियों की जायज मांगो को मनवाया जायेगा, पुरानी पेंशन बहाली के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व का दिशा निर्देश मानते हुए पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रयास को और तेज कर सरकार से अपनी महत्वपूर्ण बुढ़ापे की मांग मंगवाने का कार्य एवं कर्मचारियों की अन्य समस्याओं का निदान करवाने का प्रयास किया जाएगा तथा उत्तराखंड राज्य में भी केंद्र के समान राज्य कर्मियों को मिलने वाले भत्ते में हो रही है अनियमताओ के लिए सरकार से मांग की जाएगी ।उनके मनोयन पर श्री तरुण भोला कर्मचारी नेता , सुधीर गुप्ता , आनन्द त्यागी , मुकेश शर्मा, मदन पाल, मनीष डोबरियाल, प्रणव सक्सेना, अरविन्द गुप्ता, नेपाल सिंह , सचिन मित्तल, मुकुल चोपडा, गौरव कुमार, शिक्षक नेता राजकुमार चौधरी, नीरज शर्मा आदि कर्मचारियों - शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ