आरएसएस ने धूमधाम से मनाई होली
होली समाजिक समरसता के संकल्प का त्यौहार-राजीव गुम्बर्
रिपोर्ट रवि बक्शी
सहारनपुर - प्रेम और सोहार्द का पर्व होली पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की सुभाष नगर शाखा ने माल गोदाम रोड स्थित रेलवे क्लब में आज होली उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया।
भगवा ध्वज के समक्ष यशपाल भटिया ने मेरा रंग दे बसंती चोला गीत गाकर सभी कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भर दिया। हर्ष उल्लास के साथ होली मिलन में रवि बक्शी की मनोरंजन की क्लास में सभी ने खूब ठहाके लगाए उनके चुटकुलों ने सभी को खूब जमकर हंसाया। नगर विधायक राजीव गुम्बर् ने कहा होली केवल रंगों का नहीं बल्कि सामाजिक समरसता और राष्ट्र भावना के संकल्प का त्योहार है ।सभी को प्यार स्नेह से मनाना चाहिए।अवसर पर मुख्य रूप से पार्षद सरदार राजेंद्र सिंह कोहली, राजीव वर्मा , विजय भटिया,रेलवे रोड़ चोंकी इंचार्ज राहुल शर्मा, राघव सेठ, सचिन घई ,राजेंद्र कपूर,विनोद खुराना, विपिन सलूजा ,ललित मल्होत्रा, मोहित छाबडा, अजय भटिया, ज्योति रावल इत्यादि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ