प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक हैण्डबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु जिला व मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल का होगा आयोजन
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश खेल भवन लखनऊ के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन 09 से 12 मार्च, 2025 तक के0डी0सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में किया जा रहा है, जिसमें प्रतिभाग हेतु क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में जिला व मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन 06 मार्च 2025 को कराया जायेगा। जिला स्तरीय चयन ट्रायल प्रातः 10 बजे व मंडल स्तरीय चयन ट्रायल अपरान्हः 12 बजे से कराया जायेगा। जिला व मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को आधार कार्ड की पठनीय छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य है।
0 टिप्पणियाँ