भेदभाव से दूर होकर महापुरुषों के बलिदान से सबक लेने के आव्हान के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ वार्षिक सत्संग
धार्मिक एकता के साथ सत्ता प्राप्त कर सतमार्ग पर चले समाज- राजकुमार दास ब्रह्मचारी
रिपोर्ट एसडी गौतम
सहारनपुर- अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के तत्वाधान में सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज को साक्षी मानकर शाखा आश्रम चमारीखेड़ा में बारहवां वार्षिक सत्संग धूमधाम से आयोजित किया गया। सत्संग का शुभारंभ संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के श्री चरणों में आश्रम सेवादार परविंदर रविदासिया, मांगेराम व पुष्पेंद्र रविदासिया द्वारा आरती वंदना से किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में गुरु गद्दी शुक्रताल से पधारे महात्मा गोरधन दास जी महाराज ने कहा कि स्वामी समनदास जी महाराज ने मानव जीव को सत्संग बताया है जिसमें अमृत भरा पड़ा है जिसको रसपान करने और सुमिरन करने से मानव जीवन सुधर रहा है। उन्होंने कहा कि सतगुरु रविदास जी महाराज के नाम दान को घर घर में पहुंचाकर सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज ने जनमानस का भला करने का काम किया है। विशिष्ट अतिथि के रूप में डेरा बाबा जोड़े जालंधर से पहुंचे ऑल इंडिया साधु संप्रदाय सोसायटी के चेयरमैन संत निर्मल दास जी महाराज ने गुरु महिमा का बखान करते हुए कहा कि सत्संग में आकर जाति पाती का भेद दूर हो जाता है इसलिए मानव को कभी भी बैर नहीं करना चाहिए और हमेशा अपने संतो महापुरुषों के बलिदान को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलकर देशहित में नाम रोशन करना चाहिए। जालंधर से पहुंची प्रसिद्ध आर्किटेक्ट व प्रधानाचार्य सुश्री संतोष बहन ने खलास चमार शब्द पर प्रकाश डालकर सभी का ज्ञानवर्धन करते हुए कहा कि गुरुजी के मिशन को निरंतर गति देने के लिए हमें लगातार और अधिक परिवारों को गुरुनाम की दीक्षा दिलानी होगी जिससे ये गतिशील बना रहे। उन्होंने बाबासाहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी से शिक्षा की ओर कदम बढ़ाने और अपने हक अधिकारों की रक्षा करने की बात कही। उपाध्यक्षता कर रहे कार्यक्रम आयोजक महात्मा राजकुमार दास ब्रह्मचारी जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज द्वारा चलाए गया मिशन आज फल फूल रहा है जिसकी खुशबू से करोड़ों मानव लाभान्वित होकर समाज का नाम रोशन कर रहे हैं क्योंकि सत्संग रूपी ज्ञान वर्षा में स्नान करने से मानव के सभी विकार नष्ट हो जाते है और उसमें पॉजिटिव ऊर्जा का संचार होता है इसलिए जीवन में सत्संग आवश्यक है। उन्होंने सभी से शाकाहारी जीवन जीने और बुरी कुरीतियों को त्यागकर सतमार्ग पर चलने की बात कहते हुए धार्मिक एकता के साथ शासन सत्ता प्राप्त करने की बात कही।कार्यक्रम में भारतीय शिक्षा चेरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान, मेयर डॉ. अजय कुमार, पूर्व विधायक जगपाल सिंह, बसपा नेता नरेश गौतम, भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह, पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल चमार साहब, भीम आर्मी (जयभीम) जिलाध्यक्ष सन्नी गौतम, पूर्व ब्लॉक प्रमुख हंसराज गौतम, राव बाबर, परविंदर धारिया, सूर्यकांत ठाकुर व ताराचंद चेयरमैन ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन हथनीकुंड आश्रम के महात्मा श्रद्धा दास, मास्टर विपिन कुमार व एसडी गौतम पत्रकार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान महा. जगतदास, खुरालगढ़ साहिब से पधारे महात्मा राजकुमार दास बाल ब्रह्मचारी, महा. गुरुमुख दास ब्रह्मचारी, महा. महिपाल दास, संत खुशीदास, महा. अजब दास, महा. मेघराज दास, महा. बबलू दास, महा. गुलाब दास, महा. सुभाष दास, महा. राजकुमार दास, महा. साईंदास, महा. मांगेदास, महा. तारादास, महा. चंद्रदास, महा. सरजीत दास, धर्मपाल दास, सुषमा दासी, प्रशासनिक अधिकारी राजेश्वर दयाल, समाजसेवी रामपाल सिंह गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष कर्णवीर सिंह, रमेश भारती, परमाल सिंह गोंदवाल, एड. संजीव नौटियाल चेयरमैन, एड. मेहर सहगल, बिट्टू खालसा, अवनेस दास, एड. राजपाल सिंह, अनिल दास, सुंदर आचार्य, मूलचंद चौहान, नीटू रविदासिया, बालक अर्जुन सूर्यवंशी, मित्रसेन रविदासी, अनुज रविदासिया, कपिल दास, गोविंद सरपंच, राकेश मंडेबर, विनोद समनदासिया, जोगेंद्र सहगल, अनिल केशव, डॉ. जगत सिंह, सुंदर, प्रवीण लुंढी, बबीता दासी व सोनिया समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ