निगम ने सड़क पर रखा सामान भी जब्त किया और जुर्माना भी वसूला
जनसुनवाई में आयी शिकायतों पर भी कार्रवाई करते हुए हटवाया अतिक्रमण
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- नगर निगम ने आज शहर के अनेक क्षेत्रों में अतिक्रमण अभियान चलाया। इस दौरान टायर, सड़क पर रखे होर्डिंग, काउण्टर व लकड़ी की मेज आदि सामान जब्त किया गया और दस दुकानों का चालान कर साढे़ सात हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा जनसुनवाई में आयी अतिक्रमण सम्बंधी शिकायतों का भी निस्तारण किया गया।
नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर आज निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने 62 फुटा रोड, बाजोरिया रोड, ढोली खाल, डीएम आवास रोड, जामा मस्जिद क्षेत्र व अहमद कॉलोनी आदि में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया। अहमद कॉलोनी में सड़क पर रैम्प व सीढ़िया बनाकर किये गए स्थायी अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। उक्त अतिक्रमण की शिकायत जनसुनवाई में की गयी थी। बाजार दीनानाथ में एक व्यक्ति द्वारा निगम की सड़क खोदकर पाइप के सहारे अपनी ओर का पानी दूसरी ओर डालने की शिकायत भी जनसुनवाई में की गयी थी। आज निगम अधिकारियों ने वहां पहुंचकर पाइप हटवाते हुए शिकायत का निस्तारण किया। 62 फुटा रोड पर रेत बजरी का सामान बेचने वालों ने सड़क पर सामान फैलाकर अतिक्रमण कर रखा था जिसके कारण साफ सफाई में भी व्यवधान पैदा हो रहा था। निगम दस्ते ने अतिक्रमण हटाते हुए पांच दुकानों का चालान किया और भविष्य में अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी। जामा मस्जिद के सामने खजूर, फल एवं सब्जी विक्रेताओं के अतिक्रमण को भी हटाया गया। इसके अलावा बाजोरिया रोड व डीएम आवास रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए करीब एक दर्जन दुकानों से होर्डिंग्स, फ्लेक्सी बोर्ड, काउण्टर, लकड़ी की मेज आदि जब्त किये गए तथा पांच दुकानों के चालान किये गए। ढोली खाल से भी अतिक्रमण हटवाते हुए सड़क पर रखे करीब आधा दर्जन टायर जब्त कर निगम लाये गए। कार्रवाई के दौरान निगम के सम्पत्ति सुरक्षा अधिकारी हरिप्रकाश कसाना व प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरुंग व उनकी टीम के जवान मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ