सैफ रिजवी की छह वर्षीय बेटी युमना रिजवी ने पहला रोजा रख की दुआ
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद- मुस्लिमों के लिए बेहद खास रमजान माह में बड़ों के साथ-साथ मासूम बच्चे भी अल्लाह की रजा (खुशी) हासिल करने को रोजा रख रहे हैं। बुधवार को सैफ रिजवी की छह वर्षीय बेटी युमना रिजवी ने अपना पहला रोजा रखा है। इससे परिवार के लोग बेहद खुश हैं।
मोहल्ला अबुलमाली निवासी सैफ रिजवी ने बताया कि रमजान के शुरू होने से पूर्व ही बेटी युमना ने रोजा रखने की इच्छा जताई थी। लेकिन छोटी होने के चलते उस यूं ही कह दिया कि जब रमजान शुरू होगा तो रोजा रख लेना। सवेरे जब परिवार के लोग सहरी खोने के लिए उठे तो युमना भी जाग गई और उसने भी सहरी खाकर पहला रोजा रखा। परिवार के लोगों ने इस खुशी में सभी रिश्तेदारों को घर बुलाकर इफ्तार कराया। जिन्होंने मासूम युमना को दुआओं से नवाजा।
0 टिप्पणियाँ