टैक्स सम्बंधी शिकायतों पर नगरायुक्त ने दिए जांच के आदेश
जनसुनवाई में आयी आठ शिकायतों में से चार का तत्काल निस्तारण
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- नगरायुक्त संजय चौहान ने सर्किट हाउस रोड स्थित पंत एंक्लेव की टैक्स सम्बंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अपर नगरायुक्त को जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि टैक्स को लेकर शासन ने दरें निर्धारित की हैं उसी के हिसाब से भवनों पर टैक्स निर्धारण किया गया है। यदि कही टैक्स निर्धारण में त्रुटि हुई है तो उसे ठीक किया जायेगा। वार्ड 4 के गुलशन गुंबर ने कॉलोनी में कर निर्धारण कराने तथा जिन भवनों पर टैक्स लगाया गया है उनमें भेदभाव का आरोप लगाया था। उसी के संदर्भ में नगरायुक्त ने यह निर्देश दिए। नगर निगम में आज आयी आठ शिकायतों में से सफाई सम्बंधी चार शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया। बाकि शिकायतों के सम्बंध में नगरायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
वार्ड 33 द्वारिकापुरी निवासी अमित कुमार ने अपने घर के पास नाली की साफ सफाई कराने, वार्ड 25 आस्था पब्लिक स्कूल से सीमा शर्मा ने वेद विहार कॉलोनी में स्कूल के निकट नालियों की सफाई कराने, वार्ड 49 दीनानाथ बाजार निवासी विपिन जैन ने दीनानाथ बाजार से वैशाली जनरल स्टोर तक साफ सफाई कराने तथा वार्ड 6 वर्धमान कॉलोनी निवासी देशराज ने कॉलोनी की गली नंबर तीन में नालियों की सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिए। जिस पर नगरायुक्त ने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षकों व कर्मचारियों को भेज कर उक्त स्थानों पर सफाई कार्य करा दिया। इसके अलावा वार्ड 21 राज विहार कॉलोनी निवासी महेन्द्र शर्मा ने कॉलोनी से आवारा कुत्तों को पकड़वाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर नगरायुक्त ने पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई के आदेश दिए। वार्ड 34 इलाहीपुरा के इमरान ने इलाहीपुरा में नाली से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर स्थलीय निरीक्षण के लिए प्रर्वतन दल प्रभारी को निर्देश दिए गए। जबकि वार्ड 6 के सुऐब ने अहमद कॉलोनी में क्षतिग्रस्त पानी की पाइप लाइन को ठीक कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। नगरायुक्त ने इसके निस्तारण के लिए अवर अभियंता जल को निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्युंजय, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ