Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय शिक्षा चेरिटेबल ट्रस्ट ने मनाया मान्यवर कांशीराम साहब का जन्मदिवस, विचारों पर चलने का लिया संकल्प

भारतीय शिक्षा चेरिटेबल ट्रस्ट ने मनाया मान्यवर कांशीराम साहब का जन्मदिवस, विचारों पर चलने का लिया संकल्प

रिपोर्ट एसडी गौतम

सहारनपुर-शहर के गढ़ी मलूक एक स्थित भारतीय शिक्षा चेरिटेबल ट्रस्ट के मुख्यालय पर बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया।

विचार रखते हुए ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान ने कांशीराम साहब को नमन करते हुए कहा कि साहब का जीवन बहुजनो के उत्थान को समर्पित रहा है और उनका संघर्ष ही आज समाज का आदर्श है उन्होंने कहा कि सामाजिक सत्ता के बिना राजनीति अधूरी है। उन्होंने सभी से मान्यवर साहब कांशीराम जी के पद चिन्हों पर चलने की अपील करते हुए सभी से सर्वसमाज में भाईचारे बनाए रख सत्ता प्राप्त करने की बात कही। पत्रकार एसडी गौतम ने कहा कि राजनीति वह मास्टर चाबी है जिससे सभी तालो को खोल सकते है क्योंकि जिस समाज की गैर राजनीति जड़े मजबूत नहीं होती वह समाज राजनीति में कभी नहीं टिक पाता इसलिए अपनी सत्ता स्थापित और न्याय पाने के लिए हमें शासक बनना होगा। जिलाध्यक्ष भावना सिंह ने कहा कि जिसको फ्री में खाने की आदत हो जाती है वो समाज कभी क्रांति नहीं कर सकता है इसलिए हम लोगों को इतिहास से सबक लेना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महात्मा नत्था दास व संचालन रूपक खुराना ने किया। इस दौरान प्रधानाचार्य सुखबीर सिंह, महिपाल सैनी, मांगेदास, जॉनी कुमार, सुमित कुमार, प्रिंस प्रधान, पारस नौटियाल, इलू बर्मन, रजनीश गौतम, अनिकेत सिंधी, काक्का, राजकुमार, अतर सिंह, सक्षम गौतम, अंकुश, आदित्य वीआईपी, संचित सिंह, संजीव, आदेश, अनुराग, जयकुमार, विक्रांत चंवरवंशी, सावन, ऋतिक, विश्वास, गौरव सिंधी व आशीष समेत आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भारतीय शिक्षा चेरिटेबल ट्रस्ट ने मनाया मान्यवर कांशीराम साहब का जन्मदिवस, विचारों पर चलने का लिया संकल्प