क्रिकेट मे नाम रोशन कर रही क्रिकेट कोच भावना तोमर और क्रिकेट खिलाड़ी वर्णिका
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर- सहारनपुर की क्रिकेट कोच भावना तोमर अपनी खेल उपलब्धियों मे इजाफा कर सहारनपुर जनपद का नाम गौरवान्वित कर रही है। साथ ही सहारनुपर की खिलाड़ी वर्णिका भी क्रिकेट खेल मे नाम रोशन कर रही है।
रणजी ट्रॉफी समेत अंडर 19 और अंडर 15 टीम की कोच रही भावना तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको उत्तर प्रदेश की अंडर 23 की महिला क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया और वर्णिका को 15 सदस्यो की टीम मे शामिल किया गया। क्रिकेट कोच भावना तोमर ने बताया कि वह केरल मे चल रहे अंडर 23 के मैचो में कोच की भूमिका निभा रही है। व सहारनपुर की क्रिकेट खिलाड़ी वर्णिका प्रतिभाग कर कर रही है। क्रिकेट कोच भावना तोमर ने बताया कि वह ओर क्रिकेट खिलाड़ी वर्णिका क्रिकेट मे अपनी सफलता का श्रेय मोहम्मद अकरम को देती है। जिनके प्रयासो से क्रिकेट मे उन्होने ये उपलब्धि अपने नाम की है।
0 टिप्पणियाँ