सहारनपुर विमेंस जूडो लीग का हुआ शुभारंभ
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर- जिला जूडो एसोसिएशन के महासचिव दीपक गुप्ता ने बताया कि सहारनपुर वुमेन जूडो लीग टूर्नामेंट में जनपद की 75 से अधिक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता का उद्घाटन मुन्नालाल गर्ल्स डिग्री कॉलेज की शारीरिक शिक्षा विभाग अध्यक्ष डॉ रीता बोरा ने व अंतरराष्ट्रीय जूडो रेफरी दीपक गुप्ता ने दीप प्रज्वलन एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया!
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बालिकाओं के लिए जूडो जैसी आत्मरक्षा की कला को सिखाना बहुत आवश्यक है सहारनपुर जिला जूडो एसोसिएशन कई वर्षों से इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित कर बालिकाओं का मनोबल बढ़ाने का कार्य कर रही है जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं! प्रतियोगिता निदेशक श्री संजीव गुप्ता राष्ट्रीय निर्णायक के दिशा निर्देश में साहब पाल, सूरज प्रताप सिंह, विधि जैन, रिदम गुप्ता, राजी शर्मा, प्रदीप कुमार, सुमन कश्यप, अमन झा, विक्रांत कंबोज निर्णायकों में शामिल थे!इस अवसर पर गौरव वर्मा, प्रो0अनन्या पांडेय, सोनू सैनी, साक्षी, सुधीर वर्मा नीरज सिंघल आदि शामिल थे !
0 टिप्पणियाँ