नगरायुक्त ने सीवर सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण सौंपे
नमस्ते योजना के अंतर्गत नगर निगम को भारत सरकार ने भेजे
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने ‘नमस्ते योजना’ के अंतर्गत सीवर सफाई में लगे कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा उपकरण नगर निगम को भेजे हैं। नगर निगम की ओर से आज नगरायुक्त संजय चौहान ने ये सुरक्षा उपकरण निगम क्षेत्र में सीवर के अनुरक्षण एवं संचालन के लिए नियुक्त कार्यदायी संस्था वी ए टेक वावैग चेन्नई के प्रतिनिधि और सफाई कर्मियों को सौंपे।
नगरायुक्त संजय चौहान ने नमस्ते योजना के तहत सरकार से प्राप्त उपकरणों के सम्बंध में बारीकी से जानकारी ली और उनका निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार सीवर कार्य में लगे सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा के प्रति काफी गंभीर है और उनके लिए अनेक योजनाएं चला रही हैं। उन्होंने कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरणों के साथ ही कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मृत्यंुजय, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम, अधिशासी अभियंता जल वी बी सिंह व वावैग सीवर नेटवर्क इंचार्ज एस दास आदि शामिल रहे।महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार ने नगरायुक्त को बताया कि सीवर सफाई में लगे कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा जो उपकरण भेजे गए है उनमें सीवर में उपस्थित कार्बन मोनोक्साइड, हाइड्रोजन सल्फाइट तथा मिथेन जैसी गैसों को डिटेक्ट करने वाला सीवर मल्टी गैस डिडेक्टर, पैरों की सुरक्षा के लिए गम बूट, सीवर के अशोधित जल के अंदर उतरने के लिए सफाईकर्मी द्वारा पहने जाने वाला सूट, चैम्बर में उतरने के लिए प्रयोग की जाने वाली सेफ्टी बेल्ट के अलावा एयर डक्ट एवं ब्लोअर शामिल है। महाप्रबंधक ने बताया कि सीवर के भीतर ऑक्सीजन की कमी होने पर बाहर से हवा को डक्ट के माध्यम से ब्लोअर चलाकर भीतर पहुंचाया जा सकता है। इसके अलावा ट्राईपोट सेट भी शामिल है, इसके माध्यम से सीवर चैम्बर के भीतर सेफ्टी बेल्ट की सहायता से उतर कर कार्य किया जाता है। सफाईकर्मी अंधेरे में सीवर के भीतर स्पष्ट देखकर कार्य कर सके, इसके लिए टार्च फिटेड हैल्मेट भी भेजा गया है।
0 टिप्पणियाँ