Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय किसान संघर्ष समिति के किसानों ने जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रीय किसान संघर्ष समिति के किसानों ने जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर राष्ट्रीय किसान संघर्ष समिति के किसानों ने समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा

ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने कहा कि हम जिला सहारनपुर के बजाज शुगर मिल गांगनौली गन्ना क्षेत्र के किसान, आपके माध्यम से गन्ना भुगतान की समस्या के सबंध में आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते है। हमारी पीड़ा कि हमने शुगर मिल की पेराई सत्र 2024-25 के लिए गन्ना आपूर्ति कर दी है लेकिन अभी तक हमें इसका भुगतान नही मिला है जिले के सभी चीनी मिलों पर लगभग 500 करोड़ रूपये बकाया है। जिसमें लगभग 180 करोड़ केवल जिले के बजाज शुगर मिल पर बकाया है जिसमें बजाज शुगर मिल ने केवल नवम्बर 2024 का भुगतान किया है और पूरे पेराई सत्र का भुगतान बाकी है जो किसान के साथ अन्याय है जिससे किसान की हालत गंभीर है और वह लगातार कर्ज में डूब जा रहा है और अपने बच्चों की फीस, बीमारी पर खर्च नही कर पा रहा, जिससे उसका जीवन त्रस्त है किसान जिसका कोई अन्य इनकम स्त्रोत नही है वो कृषि में उपयोग होने वाले बीज, खाद, दवा आदि का खर्च भी वहन नही कर पा रहा है और लगातार कर्ज में डूब रहा है।सरकार द्वारा निर्धारित 14 दिनों की समय सीमा के बावजूद हमें अभी तक भुगतान नही मिला है फिर किसान अपनी पीड़ा कहा सुनाए। आप इस मामले में हस्तक्षेप करें और सुनिश्चित करें कि हमें जल्द से जल्द हमारा बकाया भुगतान मिल जाए।ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से पंकज त्यागी ,संदीप ,सतीश,राजवीर सिंह,बबलू,टेक सिंह,दिनेश कुमार,अंकित त्यागी मौजूद रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अनवर सईद ने किया ईदगाह का निरीक्षण