सामूहिक विवाह का आयोजन कर सुखमय जीवन की कामना के साथ धूमधाम से विदा किए गए नवविवाहित जोड़े
सामूहिक विवाह कराकर जयराम गौतम प्रधान ने दिया सामाजिक भाईचारे का संदेश
रिपोर्ट एसडी गौतम
सहारनपुर- बेहट रोड स्थित गांव देवला में भारतीय शिक्षा चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से बारह कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज व बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर आरती वंदना से किया गया।
कार्यक्रम में विचार रखते हुए भारतीय शिक्षा चेरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान ने बताया उनका ट्रस्ट समाजहित में लगातार जन कल्याणकारी योजनाओं को चलाकर सर्वसमाज को साथ लेकर चलने का कार्य करता है इसी कड़ी में आज सर्व समाज की 12 कन्याओं के हाथ पीले कर उन्हें शादी के वैवाहिक बंधन में बांधा गया है क्योंकि इस प्रकार के कार्य करने से उनके दिल को सकून मिलता और कर्म बनता है। उन्होंने समाज हित में इसी प्रकार से सहयोग देने की बात कहते हुए कहा कि यह सब कार्य बहुजन महापुरुषों के बलिदान से संभव हो रहे और उनका सौभाग्य है कि उन्हें यह कार्य करने का अवसर मिला है क्योंकि इंसानियत की समाजसेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है।समारोह में महात्मा राजकुमार दास ब्रह्मचारी, महात्मा श्रद्धादास, महात्मा बेगराज दास, संत योगानंद आचार्य व रामपाल सिंह गौतम आदि द्वारा गुरु पद्धति से नवयुगलों को वैवाहिक बंधन में बांधा गया। ट्रस्ट द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का अतिथियों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए इस प्रकार के कार्यों को करने के लिए बधाई दी गई और नवविवाहित जोड़ों के सुखमय जीवन की कामना की गई।कार्यक्रम का संचालन एसडी गौतम पत्रकार द्वारा किया गया। वैवाहिक स्थल की सुंदरता देखते ही बन रही थी और घूमने वाली भव्य स्टेज पर होती जयमाला से कार्यक्रम में चार चांद लग गए। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक निकाह समेत सभी नवविवाहित जोड़ों को दहेज का सामान व कुछ शगुन देकर विदा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अटल आवासीय विधालय लखनऊ के प्रधानाचार्य सुखबीर सिंह रहे। इस दौरान महात्मा मांगेदास, श्रीराम सेना अध्यक्ष विभोर राणा, पूर्व विधायक जगपाल सिंह, मेयर डॉ. अजय कुमार, चेयरमैन कुलदीप बालियान, विधायक देवेंद्र निम, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री महिपाल वाल्मीकि, प्रदेशाध्यक्ष अंकित सिंह, पूर्व प्रमुख हंसराज गौतम, बसपा नेता अजब सिंह, पूर्व मेयर संजीव वालिया, आप नेता योगेश दहिया, किसान नेता राहुल बेदी, पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित राज गौतम, जिला पंचायत सदस्य रकम सिंह, भीम आर्मी नेता बुल्ला शाह, एड. संजीव नौटियाल, एड. प्रमोद कुमार, एड. विनोद कुमार, ललित कटारिया, भीम आर्मी नेता राजन गौतम, डॉ. सोनू कुमार सिंह, अतुल प्रधान, राजेश पहलवान, जिलाध्यक्ष विपिन बर्मन, मास्टर विपिन कुमार, जिलाध्यक्ष भावना सिंह, मुकेश गायक, मनीष सहारनपुरिया, विक्रम सिंह, सत्यम बालियान, परविंदर दास, सुमित खुराना, रूपक खुराना, रमेश भारती, मनोज कुमार, पप्पन, अमित गौतम, विक्रांत चंवरवंशी, शुभम मेहरा, अजीत दिनकर, प्रशांत मौर्य, शुभम कुमार, सुधीर कुमार, प्रिंस प्रधान, सुमित टपराना, काजल सिंह, मीरा देवी, रवि कुमार, इलू, सक्षम गौतम, नवीन कटारिया, जेम्स व ट्रस्ट मेंबर समेत हजारों व्यक्ति मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ