Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की युवा उद्यमियों की सराहना, लियो आर्ट इंडिया की प्रदर्शनी का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की युवा उद्यमियों की सराहना, लियो आर्ट इंडिया की प्रदर्शनी का किया निरीक्षण

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनमंच सभागार में आयोजित उद्योग प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। इस दौरान युवा उद्यमी परविंदर सिंह और अमरवीर सिंह ने लियो आर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री को अपने प्रोडक्ट्स की जानकारी दी।

परविंदर सिंह और अमरवीर सिंह ने मुख्यमंत्री को अंबेहटा में प्रस्तावित फर्नीचर फैक्ट्री के बारे में अवगत कराया और उन्हें उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया कि वह अगली बार फैक्ट्री का दौरा जरूर करेंगे।परविंदर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में उद्योगों को नई ऊंचाइयां मिल रही हैं। उन्होंने विशेष रूप से पिलखनी में विकसित किए गए इंडस्ट्री हब की सराहना की, जिससे उद्यमियों को बड़ा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री जी की उद्योग नीति से हम युवा उद्यमी आगे बढ़ेंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

यूपी की स्पीड और स्किल बनाएगी नम्बर वन अर्थव्यवस्था  श्री योगी आदित्यनाथ