संडे ऑन साइकिल फिट इंडिया अभियान के तहत साइकिल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-संडे ऑन साइकिल फिट इंडिया अभियान के तहत साइकिल रेस का आयोजन किया गया। जिसमें विजेताओ को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहारनपुर चैप्टर के कॉर्डिनेटर व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गौरव चौहान ने बताया कि फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पेफी) सहारनपुर चैप्टर के तत्वाधान में संडे ऑन साइकिल फिट इंडिया अभियान के तहत साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन डीपीएस इंटर कॉलेज, रामखेड़ी मे कराया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप मे पहुंचे मुजफ्फराबाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेश पुंडीर के द्वारा फीता काटकर किया गया। साइकिल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम स्थान अंकुश कुमार, द्वितीय स्थान लविश कुमार व तृतीय स्थान राव हन्जला ने प्राप्त किया। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान सृष्टि सैनी, द्वितीय स्थान व अंशिका, तृतीय स्थान परी ने प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियो को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल प्रंबधक ऋृषिपाल सैनी, प्रधानाचार्य उषा सैनी, सतीश पुडीर, किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अमित राणा, भाजपा नेता ठाठ सिंह, दुष्यंत राणा, विजय कुमार, संदीप सैनी, सुमित राणा, योगाचार्य देवव्रत आर्य आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ