अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के शहीदी दिवस पर किया नमन
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद- गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सभा में अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के शहादत दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
सभा के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु ने अपनी जवानी देश के नाम कुर्बान कर दी। लेकिन देश में आज की युवा पीढ़ी उनके त्याग व बलिदान को भूलती जा रही है। सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने कहा कि अमर शहीदों की कुर्बानी के कारण ही आज हम आजादी का आनंद ले रहे है। देश हमेशा अमर शहीदों का ऋणी रहेगा। इस दौरान अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम में श्याम लाल भारती, भाई गुरदयाल सिंह, अमनदीप सिंह, प्रिंस कपूर, करण गिरधर, कैप्टन कपूर, कुणाल गिरधर, मानव सिंह आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ